home page

लॉन्च किया 8 हजार से कम कीमत वाला धाकड़ Smartphone, जानिए फीचर्स

Tecno ने भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर Spark 8C बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.
 | 

Tecno Spark 8C कुल RAM के 6GB के साथ आता है और इसके पीछे एक नया डिज़ाइन है. Tecno Spark 8C को कम कीमत में लॉन्च किया गया है, लेकिन फीचर्स के मामले में फोन जबरदस्त है.

फोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले, 13MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं Tecno Spark 8C की कीमत (Tecno Spark 8C Price In India) और फीचर्स.


Tecno Spark 8C Price In India


Tecno Spark 8C की कीमत अकेले 3GB RAM + 32GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के लिए 7,499 रुपये है. डिवाइस फिरोजा सियान, डायमंड ग्रे, आइरिस पर्पल और मैग्नेट ब्लैक में आता है. इसकी बिक्री 24 फरवरी से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी.


Tecno Spark 8C Specifications 


Tecno Spark 8C में 6.6-इंच की वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन HD+ (720 x 1612 पिक्सल) है। स्क्रीन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है.

क्या आप जानते हैं iPhone को शानदार बनाने वाले ये 10 फ़ीचर्स चुराए गए हैं?


Tecno Spark 8C Camera


अपफ्रंट में, इसमें 8MP का सिंगल सेल्फी स्नैपर है. पीछे की तरफ, फोन में 13MP का प्राइमरी लेंस और AI सेंसर है. रियर कैमरा आईलैंड थोड़ा बड़ा है, जो डिवाइस के लुक को जोड़ता है.


Tecno Spark 8C Other Features


यह UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 3GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ है. इसका मतलब है कि फोन में कुल 6GB RAM है.

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर आधारित HiOS 7.6 पर चलता है.


Tecno Spark 8C Battery
फोन में 5,000mAh की बैटरी है और इसमें DTS स्टीरियो स्पीकर सेटअप है. सुरक्षा के लिए, फोन में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह IPX2 स्प्लैश-प्रतिरोधी रेटिंग प्रदान करता है.