मोड़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सुखबीर सिंह और lakha sidhana में टांके की टक्कर
HR Breaking News, lakha sidhana election result पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं यह नतीजे हैरान करने वाले हैं जहां लोग एक तरफ हंग असेंबली की बात कर रहे थे बात हो रही थी कि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा लेकिन चुनावी नतीजे जिस तरीके से आ रहे हैं उसमें आम आदमी पार्टी की हवा नहीं बल्कि आंधी चलती दिखाई दे रही है

आम आदमी पार्टी अगर 100 सीटें भी जीत जाए तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी इसी बीच हम बात करते हैं पंजाब की मोड़ ( Maur Election Result 2022 LIVE Updates) विधानसभा सीट की जहां से lakha sidhana चुनावी मैदान में हैं और वह किसानों की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं lakha sidhana किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आई थी मोड विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सुखबीर सिंह और lakha sidhana के बीच में टक्कर देखने को मिल रही है lakha sidhana 20911 वोटों से आम आदमी पार्टी के सुखबीर सिंह से पीछे चल रहे हैं अब तक 10 राउंड की गिनती हो चुकी है और महज पांच राउंड बाकी है अब देखना यह होगा कि फाइनल रिजल्ट में यह अंतर कितना बरकरार रहता है
