home page

Milk Price Increase लोगों को महंगाई का लगा झटका, जानिए कितने बढ़े दूध और सिलेंडर के दाम

cylinder and milk price increase इंडियन आयल कार्पोरेशन के अनुसार 19 किलोग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलेंडर को 105 रुपये से ज्यादा महंगा कर दिया है। यह अलग बात है कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 | 
cylinder and milk price increase  दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 24 घंटे के दौरान महंगाई के दो बड़े झटके लगे हैं, जिससे लोगों के किचन का बजट सीधे तौर पर प्रभावित होगा। दरअसल, नामी दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने मंगलवार से दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है तो वेरका ने भी दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही सरकारी आयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने भी मंगलवार को बड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा दिया है।

 

इंडियन आयल कार्पोरेशन के अनुसार, 19 किलोग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलेंडर को 105 रुपये से ज्यादा महंगा कर दिया है, जबकि 5 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलेंडर अब 1907 रुपये के बजाय अब 2012 रुपये में सलेंडर मिलेगा। इसी तरह अब दिल्ली में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 569 रुपये हो गई है। यह अलग बात है कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।


2 रुपये बढ़ाई अमूल ने दाम

अमूल कंपनी द्वारा दाम में इजाफा करने के बाद उपभोक्ताओं को एक किलोलीटर अमूल गोल्ड दूध के 500 मिली वाले पैकेट के लिए  30 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा, अमूल ताजा 24 रुपये और अमूल शक्ति 27 रुपये में बिक रह है। वहीं, वेरका का डबल टोंड दूध 42 के बजाय 44 रुपये, फुल क्रीम 58 के बजाय 60 और ग्रीन पैकेट 52 के बजाय 54 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।


व्यावसायिक गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा

इंडियन आयल कार्पोरेशन ने मंगलवार से ही 19 किलोग्राम वाली व्यावसायिक गैस सिलेंडर 105 रुपये से ज्यादा महंगा कर दिया है। नई कीमतें मंगलवार से ही लागू हो गई है। इसके बाद दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर 899.5 रुपये हो गई है। इसके अलावा, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 899.0 रुपये हो गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर 926 रुपये हो गया है, जबकि चेन्नई में इसकी कीतम 915.5 रुपये हो गई है।


विभिन्न शहरों में 19 किलोग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलेंडर का दाम

दिल्ली 1,907 रुपये
मुंबई 1,857 रुपये
कोलकाता 1,987 रुपये
चेन्नई 2,040 रुपयेa