मई से इन ट्रैक पर दौड़ेगी मिनी बुलेट ट्रेन, घंटो का सफर होगा मिनटों में
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, रैपिड रेल (rapid rail) के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मई के आखिरी सप्ताह तक दिल्ली (delhi) से मेरठ तक चलने वाली रैपिड रेल ट्रायल मई के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि यह रैपिड रेल 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
संचालन से पहले दुहाई डिपो में ट्रेन का ट्रायल होगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा वहां पर ट्रैक बनाने का कार्य तेज कर दिया गया है।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि रैपिड रेल के मोटर और ट्रेलर कोच का निर्माण कार्य गुजरात में किया जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के बीच 30 रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस रैपिड रेल में स्टैंडर्ड कोच लगाया जाएंगे।
मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच और मार्च 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इस रैपिड रेल के चलने से लाखों लोगों का सफर तो आसान होगा ही और साथ ही साथ प्रदूषण की समस्या भी कम होगी।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
एक कोच में 75 यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे।एक कोच में अधिकतम 400 यात्री सफर कर सकेंगे।आपातकालीन स्थिति में रैपिड ट्रेन से मरीज को स्ट्रैचर पर अस्पताल ले जाया जा सकेगा।रैपिड ट्रेन के स्टेशन से बाइक, कार, साइकिल किराये पर लेने की सुविधा होगी।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई और 2025 में दिल्ली से मेरठ संचालन होगा। आपको बता दें कि गाजियाबाद मेरठ मोड़ पर रैपिड ट्रेन स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है।आठ मार्च 2019 को आरआरटीएस कारिडोर का शिलान्यास किया गया।
जून 2019 में सिविल निर्माण का कार्य शुरू किया गया।
प्राथमिक खंड में सिविल का कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।
प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे।