My Story: पैसों के खातिर महिला ने अमीर शख्स से कर ली शादी, प्यार नहीं मिला तो गैर मर्द के आई करीब
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, 'न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन... जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन...' किसी ने ठीक कहा है कि प्यार रंग-रूप नहीं देखता। प्यार करने वाले तो केवल एक-दूसरे का मन देखते हैं। मेरे साथ भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ। दरअसल, यह बात उस समय की है, जब मैं अपने करियर में बहुत ही बढ़िया कर रही थी। मुझे न केवल अपने काम से प्यार था बल्कि मैं हर दिन आगे बढ़ने के बारे में सोचती थी। शायद इसका सबसे बड़ा कारण क्योंकि मेरे भाई-बहन और मैं अपनी दादी के घर में पले-बढ़े थे।
दरअसल, जब हम सभी छोटे थे, तो एक कार दुर्घटना में हमारे माता-पिता का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से हम सभी ने काफी बुरे दिन देखे थे। हम सभी न केवल एक छोटे से शहर में रहते थे बल्कि मेरे ऊपर मेरे भाई-बहनों की जिम्मेदारी भी थी। यही एक वजह भी है कि मैं अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ना चाहती थी। ऐसे में जब मैं 18 साल का हुई, तो मैंने घर छोड़ दिया। इस दौरान स्कॉलरशिप से मुझे जो पैसे मिले थे, उससे न केवल मैंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की बल्कि कड़ी मेहनत के बाद मुझे सेल्स में अच्छी नौकरी भी मिल गई।
मैं अच्छे से जानती थी कि आप जितने बेहतर होंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे। यही वह मंत्र था, जिसका मैंने हमेशा अपने करियर में पालन किया था। हालांकि, मुझे यह भी पता था कि इतने पैसों से मेरा कुछ नहीं होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे भाई-बहन और मेरी बीमार दादी केवल मुझ पर ही भरोसा करती थीं। (
उसने मेरी जमकर तारीफ की थी
मैं एक ऐसी कंपनी में काम कर रही थी, जहां आए दिन सेल्स पार्टी का होना बहुत ही नॉर्मल था। एक दिन मैं भी बिल्कुल ऐसी एक पार्टी में शामिल होने पहुंची थी। हालांकि, यह पार्टी हमारे ग्राहकों ने हमारे लिए रखी थी, जिसमें मेरी पूरी टीम मौजूद थी। इस दौरान हम सभी ने न केवल साथ में बीयर पी बल्कि खूब मौज-मस्ती भी की। ऐसे में वो समय भी आया जब क्लाइंट्स ने मेरी कड़ी मेहनत के लिए मेरी खूब तारीफ की। इतना सब कुछ चल ही रहा था कि ठीक उसी समय एक आदमी मेरे पास आया और उसने मुझसे हाथ मिलाया।
वह देखने में मुझसे काफी बड़ा लग रहा था। उसको ग्रे दाढ़ी थी, जो पूरी तरह से ट्रिम थी। वह देखने में भी काफी ज्यादा स्मार्ट था। उसकी स्माइल भी बहुत प्यारी थी, जो उस पर काफी अच्छी भी लग रही थी। उसे देखकर मैं एक पल के लिए ठिठक गई। लेकिन अगले ही पल मैंने उसे अपनी तारीफ करने के लिए धन्यवाद कहा। असल में वह एक वकील था। उसका व्यक्तित्व शानदार था। सच कहूं तो कुछ ही देर की बातचीत में मैं उसमें खो गई थी। हालांकि, मुझे बाद में पता चला कि वह तलाकशुदा था।
हम दोनों डिनर पर मिले
वह मुझसे काफी बड़ा था, जिसकी वजह से मेरे पास उससे बात करने का कोई ठोस कारण नहीं था। हालांकि, इस पार्टी के बाद हम दोनों एक बार डिनर पर मिले थे। इस दौरान हम दोनों की काफी बातचीत हुई। मुझे भी उससे बात करके बहुत अच्छा लगा था। शायद ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पहली ही नजर में उस पर अपना दिल हार चुकी थी। मुझे उससे प्यार हो गया था।
हालांकि, यह सब मैंने उसको नहीं बताया था। इस डिनर के बाद हमने न केवल टेक्स्ट और कॉल के जरिए एक-दूसरे को जानना शुरू किया बल्कि हम पहले से भी ज्यादा करीब आ गए।
इतना ही नहीं, उसके साथ रहने के विचार ने मुझे सबसे ज्यादा सुरक्षित भी महसूस कराया था। मुझे पता था कि अगर मैंने इस आदमी से शादी कर ली, तो मुझे लाइफ में कभी भी वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। शायद यही एक वजह भी थी कि पहली मुलाकात के बाद से वह मेरे दिल में जगह बनाने लगा था।