My Story: बिमारी के बाद पति नहीं कर पाता था पत्नी को सतुंष्ट, दूसरे मर्द ने बुझाई आग
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, 45 साल की मेघना (बदला हुआ नाम) अपने हमसफर से बहुत प्यार करती हैं। लेकिन शारीरिक जरूरत नहीं पूरी होने की वजह से वो कुछ वक्त तक तो खुद को समझाती रही। लेकिन बाद में उसके कदम भटक गए। हालांकि जो काम वो कर रही है, वो पति को धोखा देना कहा जाएगा या नहीं उसे लेकर वो कंफ्यूज हैं। जिसके साथ वो यौन सुख ले रही हैं, उससे वो कभी नहीं मिली है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं और एक्सपर्ट की राय जानते हैं।
मेघना बताती हैं कि 50 साल के पति के साथ वो बेहद खुश थीं। शादी के 20 साल में हमारा हमेशा एक स्वस्थ्य यौन जीवन रहा। हर वीक हम दो से तीन बार अंतरंग हो जाते थे। लेकिन पिछले साल चीजें बदल गईं। मेरे पति की तबीयत खराब हो गई। उनका प्रोटेस्ट बढ़ गया था। जो कैंसर के संकेत थे। हालांकि इलाज के बाद वो ठीक हो गए। लेकिन उन्हें फोबिया हो गया। वो साफ-सफाई पर काफी ध्यान देने लगें। बार-बार हाथ धोना उनके जीवन का हिस्सा हो गया। इसलिए उनकी सेक्स से रुचि खत्म हो गई। वो मुझे गले लगाने से भी डरने लगे कहीं इंफेक्शन ना हो जाए।
एक रात मैं खुद को लेकर काफी परेशान थी। इसलिए ऑनलाइन कुछ चीजें देखना शुरु किया। तभी सहयोगी की तलाश वाला एक ऐड सामने आ गया। बकौल मेघना, 'मेरे अंदर उसे लेकर उत्सुकता पैदा हुई और मैंने उसपर क्लिक कर दिया। वहां अपना अकाउंट बना लिया। अगले दिन मुझे कुछ पुरुषों के मैसेज आएं। मुझे उसमें से एक इंसान अच्छा लगा और उससे बातचीत शुरू कर दी। दो दिन के बाद के बाद उसने वीडियो कॉल करने को कहा और मैं मना नहीं कर पाई। मैंने उसके साथ वर्चुअल सेक्स किया। हर तीसरे दिन मैं उसके साथ वीडियो कॉल पर जुड़ती हूं। एक दिन जब मैंने ये बात अपनी करीबी दोस्त को बताई तो उसने फटकार लगाया और कहा कि तुम अपने पति को धोखा दे रही हूं।
क्या वकाई मैं गलत काम कर रही हूं। जिस इंसान से मैं मिली नहीं हूं और ना ही टच किया है। बस हम साथ में अलग-अलग जगहों पर खुद को यौन सुख देते हैं तो ये धोखा कैसे हो सकता है। मैं कंफ्यूज हूं और दोस्त से बात करने के बाद गिल्ट महसूस कर रही हूं?
एक्सपर्ट की राय-आप जो कर रही हैं यकीनन वो गलत तो कहा जाएगा। अगर आपको पता चल जाए कि आपके पति किसी और औरत के साथ वीडियो सेक्स कर रहे हैं तो क्या आप उन्हें माफ कर देंगी। शायद नहीं। ऐसे ही जब आपके पति को पता चलेगा तो वो आहत होंगे। ये सच है कि अंतरंगता की कमी रिश्ते को प्रभावित करती है। इसलिए आपको अपने पति से बात करने की जरूरत है। उन्हें बताए कि कैसे आप खुद को अकेला महसूस कर रही हैं।जिस दौर से वो गुजरे हैं वैसे में डर जाना लाजमी है। लेकिन अब वो ठीक हैं इसलिए उनसे बात करें। आप काउंसलर की भी मदद ले सकते हैं। पति को लेकर काउंसलर के पास जाए ताकि वो अपने फोबिया से बाहर निकल सकें।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )