home page

हरियाणा और राजस्थान को नई एक्सप्रेस की सौगात, ये रहेगा शेड्यूल

New Expressway Train for Haryana Rajasthan  इंडियन रेलवे (indian railway) की ओर हरियाणा और राजस्थान (haryana rajasthan) के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है। रेलवे (railway) ने हरियाणा और राजस्थान को नई एक्सप्रेस (New Express train for haryana Rjasthan) की सौगात देते हुए नए रूट (New Express train route) और शेड्यूल (New Express train schedule जारी किए है। आइए नीचे खबर में जानते है लेटेस्ट अपडेट
 
 | 
New Expressway Train for Haryana Rajasthan हरियाणा और राजस्थान को नई एक्सप्रेस की सौगात, ये रहेगा शेड्यूल

HR Breaking News, लोहारू ब्यूरो, | भिवानी- महेंद्रगढ़ (Bhiwani- Mahendragarh) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह के सार्थक प्रयासों से लोहारू हल्के के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. बता दें कि एक सप्ताह पहले सांसद धर्मबीर सिंह लोहारू पहुंचे थे और यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोहारू जंक्शन (Loharu Junction) सहित पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर रेल सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी. स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता ने बताया कि सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से प्रयागराज से चलने वाली रेलगाड़ी को बीकानेर तक बढ़ाया गया है.

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को उद्घाटन रेलगाड़ी बीकानेर (bikaner) से चलकर दोपहर करीब 1:30 बजे लोहारू रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी जबकि यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, वीरवार और शनिवार को अपने निर्धारित समयानुसार दौड़ेगी. उन्होंने बताया कि लोहारू जंक्शन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, व्यापार नगरी मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों से सीधे तौर पर रेल सेवा से जुड़ा हुआ है. अब लोहारू जंक्शन के रास्ते प्रयागराज तक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत हुई है. इस रेलगाड़ी की शुरुआत होने से इलाके के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. 

 


ये रहेगा शेड्यूल
स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शनिवार को बीकानेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर 7:50 बजे चूरू जंक्शन, 10:45 बजे लोहारू जंक्शन, दोपहर एक बजे सीकर जंक्शन, दोपहर 2:50 बजे जयपुर जंक्शन और अगले दिन सुबह 4:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

 


इसके अलावा वापसी में यह रेलगाड़ी रविवार रात्रि 23:10 बजे प्रयागराज से रवाना होकर सोमवार सुबह 12:10 बजे जयपुर, दोपहर 2:35 बजे सीकर जंक्शन, शाम 4:50 बजे लोहारू जंक्शन, शाम 6:55 बजे चूरू जंक्शन और रात्रि 22:25 बजे बीकानेर जंक्शन पर पहुंचेगी.