home page

अब state highway पर भी चलेगा fast tag , नियमों में हुए बड़े बदलाव

Now toll will be deducted from fast tag on state highway स्टेट हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। सरकार की ओर टौल प्लाजा (Toll Plaza new rule)  के नए नियमों के तहत अब यात्री स्टेट हाईवे (state highway) पर भी फास्टैग  से टोल का भुगतान कर सकेंगे। आइए नीचे खबर में जानते है कि सबसे पहले टोल प्लाजा का नया नियम कहां लागू होगा। 
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क राजस्थान,  नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तर्ज पर अब राजस्थान में स्टेट हाईवे (Rajasthan state highways) पर भी टोल के लिए आपको कैश नहीं देने पड़ेगा। स्टेट हाईवे बनाने वाली एजेंसी राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. (RSRDC) और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ राजस्थान (RIDCOR) ने भी फास्टैग (fastag) के जरिए टोल वसूली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिडकोर ने जुलाई अंत तक अपने सभी टोल बूथों पर फास्टैग सिस्टम (fastag system) शुरू करने की बात कही है।

 

साल के अंत तक पूरा हो जाएगा काम
राजस्थान में RSRDC और RIDCOR के कुल 51 स्टेट हाईवे हैं, जिनके कुल 136 टोल बूथ हैं। RSRDC के एमडी संदीप माथुर की मानें तो RSRDC के बनाए स्टेट हाईवे पर फास्टैग का काम जुलाई से शुरू हो जाएगा। फिलहाल इसे जयपुर में जयपुर-भीलवाड़ा और जयपुर-जोबनेर हाईवे पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। राजस्थान में RSRDC के 37 स्टेट हाईवे हैं, जिन पर 105 टोल बूथ हैं। इन सभी पर फास्टैग लगाने का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

 

टोल लीकेज भी बचाया जा सकेगा
रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ राजस्थान (रिडकोर) ने भी अपने सभी स्टेट हाईवे पर जुलाई तक फास्टैग लगाने पर काम शुरू करवा दिया है। रिडकोर अधिकारियों ने बताया कि जुलाई अंत तक रिडकोर के 14 स्टेट हाईवे के 31 टोल बूथों पर इसे शुरू किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो इससे न केवल लोगों के समय की बचत होगी, बल्कि टोल लीकेज भी बचाया जा सकेगा।

नहीं बनवाना पड़ेगा दूसरा फास्टैग
इन हाईवे पर उसी फास्टैग से पैसा कटेगा, जो वर्तमान में लोगों की गाड़ियों पर लगे हैं। स्टेट हाईवे की इन एजेंसियों ने एनएचएआई (NHAI) से दो महीने पहले एक टाइअप किया था। इसमें फास्टैग लगाने और उनसे टोल टैक्स वसूली करने का समझौता हुआ था।

जयपुर से होगी शुरुआत
RSRDC ने जयपुर के दो स्टेट हाईवे से इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत करने का फैसला किया है। इसे जुलाई के अंत तक शुरू किया जाएगा। टोल की दरें वही रहेंगी, जो अभी हैं।