home page

Old Coin Market : 1, 5 और 10 रुपए के पुराने नोट आपको रातों-रात बना देंगे लखपति, जानिए कैसे

अगर आप भी पुराने सिक्के और नोटों को इक्ट्‌ठे करने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन पुराने नोटों की कीमत लाखों तक पंहुच गई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कि आप कैसे पुराने नोटों से लाखों कमा सकते है-

 | 
Old Coin Market : 1, 5 और 10 रुपए के पुराने नोट आपको रातों-रात बना देंगे लखपति, जानिए कैसे

HR Breaking News (ब्यूरो)। क्या आपको भी पुराने नोट्स इकट्ठा करने का शौक है. क्या आपने भी मजे-मजे में कई सारे पुराने नोट्स इकट्ठे किए हुए हैं. अगर हां, तो ये नोट्स आपको लखपति बना देंगे. देश में कई सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो पुराने नोट्स खरीदती हैं तो उनकी नीलामी लगाती हैं. इन वेबसाइट्स पर जाकर आप भी अपने पुराने नोट्स बेच सकते हैं और लखपति बन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : रूपए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

ये एक ऐसा तरीका है, जहां आप घर बैठकर ही पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत है. अगर आपने बचपन में शौकिया तौर पर 1, 5 और 10 रुपए के नोट इकट्ठे किए हैं और उनका एक गुल्लक तैयार कर दिया है तो अब वो नोट आपको लखपति बना देंगे. बता दें ये नोट भले ही चलन में नहीं हैं लेकिन इतनी वैल्यू आज कई ज्यादा है.

कहां बेच सकते हैं?


देश में कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो पुराने नोट खरीदती हैं और उसके बदले अच्छी रकम देते हैं. ईबे (Ebay), कोइनबाजार (CoinBazzaar), कलेक्टर बाजार (CollectorBazar) ऐसी साइट्स हैं, जहां आप 1,  5 और 10 रुपए के नोट को बेच सकते हैं. इतना ही नहीं इन साइट्स से आप रेयर क्वाइन भी खरीद सकते हैं. ये साइट ऐसा दावा करती हैं कि यहां पुराने नोट बेचे जाते हैं. 

1 रुपए के नोट पर कितना कमा सकते हैं?


अगर आपके पास 1 रुपये का नोट है तो आप घर बैठे-बैठ मालामाल हो सकते हैं. भारत सरकार की ओर से भले ही ये नोट प्रचलन में नहीं है लेकिन इसक वैल्यू हजारों रुपये की है. 1 रुपये के नोटों का बंडल 45,000 रुपये तक बिक सकता है. 


CoinBazzar की वेबसाइट पर 1 रुपए के बंडल की कीमत 49,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद इस बंडल की कीमत 44,999 रुपए है. वेबसाइट पर शॉप सेक्शन में जाएं और नोट्स पर क्लिक कर नोट्स बंडल में जाएं. यहां पर आपको इसकी जानकारी मिलेगी. इस नोट पर 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन और इसका सीरियल नंबर 123456 होना चाहिए.

5 रुपए के बंडल से 30,000 तक की कमाई


इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. जैसे कि 5 रुपए के नोट पर ट्रैक्टर बना होना चाहिए. ऐसे नोट के बंडल पर आपको बदले में 30,000 रुपए तक मिल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :  अगले 3 दिन जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

10 रुपए के नोट से 25,000 तक कमा सकते हैं


अगर आपके पास 10 रुपए का नोट हैं और आप उसे बेचना चाहते हैं तो ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर आप इसे बेच सकते हैं. हर किसी 10 रुपये के नोट के लिए हजारों रुपए नहीं मिलेंगे, जिस नोट पर अशोक स्तंभ मिला हुआ है, सिर्फ उसके बंडल पर ही आपको 25000 रुपए तक मिल सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ है कि अगर आपके पास ये तीनों नोट यानी 1, 5 और 10 रुपए के नोट के बंडल हैं, तो इन्हें बेचकर आप लखपति बन सकते हैं.

News Hub