home page

लॉन्च हुआ Oppo का गदर Smartphone, जानिए इसके कमाल के फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने चोरी छुपे मलेशिया में एक नया स्मार्टफोन, Oppo A76 लॉन्च कर दिया है.
 | 

फिलहाल इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन उड़ती खबरों की मानें तो ये स्मार्टफोन भारत में भी जल्द लॉन्च होने वाला है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं.


Oppo A76 का डिस्प्ले और स्टोरेज


ओप्पो का यह डुअल सिम स्मार्टफोन 6.56-इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 90H के रिफ्रेश रेट, 720 x 1,612 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 600nits की पीक ब्राइटनेस और 180Hz तक के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसमें आपको 6GB RAM और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. इसके ram को 5GB तक और बढ़ाया भी जा सकता है.

क्या आप जानते हैं iPhone को शानदार बनाने वाले ये 10 फ़ीचर्स चुराए गए हैं?


ओप्पो के नए स्मार्टफोन का कैमरा


ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें f/2.2 ऐपर्चर के साथ 13MP का प्राइमेरी सेन्सर और f/2.4 ऐपर्चर के साथ वाला 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल होगा. ये स्मार्टफोन f/2.0 ऐपर्चर के साथ वाले 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. 


Oppo A76 के फीचर्स


Oppo A76 एक 4G स्मार्टफोन है, जिसमें आपको ब्लूटूथ v5, डुअल बैंड वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट रीडर, फेशियल रेकॉगनिशन, जियोमैग्नेटिक सेन्सर, प्रॉक्सिमिटी सेन्सर, ग्रैविटी सेन्सर आदि जैसे और भी कई सारे सेन्सर्स और फीचर्स इस स्मार्टफोन में शामिल हैं. इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.


आपको बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन को मलेशिया में ही लांच किया गया है और वहां इसकी कीमत MYR 899 (लगभग 16 हजार रुपये) है. इस फोन को गलोइंग ब्लैक और गलोइंग ब्लू, दो रंगों में खरीदा जा सकता है.