home page

Petrol Price Today : 105 के पार हुआ Petrol, बेस प्राइस है सिर्फ 57 रूपए तो फिर क्यों मिल रहा है इतना महंगा

देश के कुछ महानगरों में Petrol 105 को पार कर गया है।  जहाँ बेस प्राइस केवल 57 रूपए है तो हमे Petrol इतना महंगा क्यों मिल रहा है ? आइये जानते है इसके पीछे की वजह 

 | 
Petrol has crossed 105 in some metros of the country. Why are we getting petrol so expensive where the base price is only Rs.57? Let us know the reason behind this

HR Breaking News, New Delhi : आज के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से Petrol और Diesel का भाव जारी कर दिया गया है. आज भी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. 22 मई के बाद से यह स्थिर बनी हुई है. आज राजधानी दिल्ली में Petrol का भाव 96.72 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर Petrol का भाव 106.35 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए है

 

दिल्ली में एक लीटर Diesel का भाव 89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए है. आर्थिक राजधानी मुंबई में Petrol और Diesel सबसे ज्यादा महंगा है.

 

 

Petrol और Diesel के भाव में आखिरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था, जब वित्त मंत्री ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. 21 मई को Petrol पर प्रति लीटर 8 रुपए और Diesel पर प्रति लीटर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कटौती का ऐलान किया गया था. इस कटौती के बाद दिल्ली में Petrol प्रति लीटर 8.69 रुपया और Diesel 7.05 रुपया सस्ता हो गया था.


Petrol पर कितना टैक्स लगता है?


आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अभी 1 लीटर Petrol का भाव 96.72 रुपया है. इसमें बेस प्राइस 57.13 रुपया. किराया 20 पैसे प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपए और वैट 15.71 रुपए प्रति लीटर है. डीलर कमीशन 3.78 रुपए प्रति लीटर है. टैक्स का यह रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 15 जून 2022 के आधार पर है.

Diesel पर कितना टैक्स लगता है?


वहीं, दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में एक लीटर Diesel का भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर है. इसके लिए बेस प्राइस 57.92 रुपए प्रति लीटर है. प्रति लीटर किराया 0.22 रुपए, एक्साइज ड्यूटा 15.80 रुपए और वैट 13.11 रुपए प्रति लीटर है. डीलर कमीशन 2.57 रुपए प्रति लीटर है. टैक्स का यह रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 15 जून 2022 के आधार पर है.