home page

Post Office Scheme अब पोस्ट ऑफिस में मिलेगी बैंक जैसी सुविधा, उपभोक्ताओं की हुई मौज

डाकघर में बैंकों की तर्ज पर मिलेगी सुविधा। आनलाइन माध्यम से खाते में जमा होगी राशि। आवृत्ति और सावधि जमा राशि के लिए नया नियम लागू। आफलाइन नहीं होगा भुगतान। उपभोक्ता को राशि भुगतान के लिए नहीं बनवाना होगा चेक।
 
 | 

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, केंद्र सरकार के आदेशों के तहत अब डाक घरों में बैंकों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के तहत आवृत्ति (आरडी) और सावधि (एफडी) जमा राशि के लिए नया नियम लागू किया गया है।

इस नियम में इस राशि के भुगतान के लिए अब उपभोक्ताओं को आफलाइन माध्यम से भुगतान नहीं किया जाएगा। क्योंकि डाकघर में सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत अब उपभोक्ता को राशि भुगतान के लिए चैक नहीं बनवाना होगा। डाकघर में खाता संख्या के आधार पर ही उसकी राशि सीधा खाते में आनलाइन माध्यम से डाली जाएगी।

 

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

पहले लगते थे दो से तीन दिन, अब चंद मिनटों में दी जाएगी 

आवृत्ति (आरडी) और सावधि (एफडी) जमा राशि के उपभोक्ताओं की स्कीम के तहत राशि मिलने का समय पूरा होने पर डाकघर की तरफ से पहले चैक बनाया जाता था। अब आनलाइन माध्यम से राशि सीधा खाते में डालने का नियम लागू होने के बाद चंद मिनटों में ही उपभोक्ता के खाते में जमा राशि के रुपये आएंगे।

 

जिले में हैं एक लाख से अधिक आरडी और एफडी के खाते 
डाक विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में डाकघर की 100 से अधिक छोटी व बड़ी शाखाएं हैं। इन सभी शाखाओं में एक लाख से अधिक आरडी और एफडी के खाते हैं। इन सभी खातों में प्रतिदिन पूरे जिले में प्रत्येक डाक घर 30 से 40 खातों में राशि डाली जाती है। अब यह राशि आनलाइन माध्यम से सीधा उपभोक्ता के खाते में डाली जाएगी।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

डाक घर में दी जा रही विशेष स्कीमें

मुख्य डाक घर के पोस्ट मास्टर सुरेश राठौड़ ने कहा कि डाक घर में उपभोक्ताओं के लिए कई विशेष योजनाएं चलाई गई है। जिसमें उन्हें बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज राशि दी जाती है। इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, इनकम डिपोजिट स्कीम सहित अन्य योजनाएं शामिल है। इसके अलावा आरडी और एफडी के खातों के माध्यम से अच्छा ब्याज उपभोक्ताओं को मिलता है।


मुख्य डाक घर के पोस्ट मास्टर सुरेश राठौड़ ने बताया कि आवृत्ति (आरडी) और सावधि (एफडी) जमा राशि के उपभोक्ताओं के लिए चैक देने की व्यवस्था खत्म कर दी है। अब उनकी यह राशि आनलाइन माध्यम से खातें में भेजी जाएगी। इसको लेकर विभाग के मुख्यालय की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।