home page

प्राइवेट नौकरी वालों को हर मिलेगी 22000 पैंशन, करना होगा ये छोटा सा काम

Private Employee Pension Scheme प्राइवेट नौकरी वाले कर्मचारी कम सैलरी (low salary) को हर महीने रोते नजर आते है क्योकि टारगेट (target) पूरा न होने की वजह से बॉस की डाट (boss's stopper) सुनने को मिलती है वही दूसरी ओर कम सैलरी की वजह घर का खर्च (household expenses) चलाना मुश्किल हो जाता है लेकिन अब प्राइवेट नौकरी (private job) वाले कर्मचारियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अब प्राइवेट नौकरी वालों को हर महीने 22000 रुपए पेंशन (pension) मिलेगी लेकिन इसके लिए उन्हें ये छोटा सा काम करना पड़ेगा।
 
 | 

HR Breaking News नई दिल्ली: Pension Scheme: हर व्यक्ति अपने भविष्य (future) की चिंता करता है। अब अगर प्राइवेट नौकरी हो तो ज्यादा टेंशन रहती है। क्योंकि सरकारी नौकरी में तो रिटायरमेंट (retirement) प्लान पहले से ही तैयार हो जाता है। लेकिन प्राइवेट नौकरी में रिटायरमेंट प्लान नहीं बन पाता है। ऐसा में अगर प्राइवेट नौकरी में भी पेंशन का सुख मिल जाए तो कितना अच्छा हो।

 


ऐसे ही सरकार ने 2003 में पीएफआरडीए की स्थापना की थी। इसमें कुल 7 पेंशन फंड मैनेजर्स में किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। इनमें LIC Pension Fund, HDFC Pension Management Company, SBI pension Fund शामिल हैं।

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आप पेंशन फंड में 60 साल की उम्र तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।  इसके बाद आपको एक एनुइटी प्लान खरीदना होगा। आप 6 एनुइटी प्रोवाइडर्स में से किसी एक से एनुइटी प्लान खरीद सकते हैं। इनमें HDFC Life Insurance Company, LIC, ICICI Prudential Life Insurance शामिल हैं। एनुइटी प्रोवाइडर्स से आपको हर महीने पेंशन मिलेगी।

 


कोई भी व्यक्ति 30 साल तक NPS में हर महीने सिर्फ 5,000 रुपये निवेश करके हर महीने 22,279 रुपये का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको 45.5 लाख रूपये रकम एकमुश्त मिलेगी। इसमें 5000 रूपये 60 साल की उम्र तक निवेश करना होगा। इसमें 10 फीसदी इंट्रेस्ट रेट और 6 फीसदी एनुइटी रेट मिलता है।

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

NPS में निवेश करने पर टैक्स में फायदा मिलता है। इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1B) के तहत 50,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। वहीं यहां 80C के तहत मिलने वाले 1,50,000 लाख रुपये के डिडक्शन से अलग है।