Railway Update : रेलवे ने बदला सीट बुकिंग का नियम, अब ऐसे मिलेगा कंफर्म लोअर बर्थ
अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। रेलवे ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है। सीट बुकिंग को लेकर अब यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब आपको आसानी से लोअर बर्थ में सीट मिल जाएगी।
HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और ट्रेन में सफर के दौरान लोअर बर्थ के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। ट्रेन में लोअर बर्थ बुकिंग को लेकर अक्सर यात्री परेशान रहते हैं। आप जब रिजर्वेशन करवाते हैं तो प्रेफरेंस में लोअर सीट डालने के बावजूद आपको कोच में लोअर सीट अलॉट नहीं किया जाता है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर सीट अलॉटमेंट का नियम क्या है।
इन बैंकों में मिल रहा Bank FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, सुरक्षित निवेश के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न
रेलवे से पूछा सवाल
रेलवे ने एक यात्री द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में खुद बताया है कि कैसे उन्हें सफ़र के दौरान कंफर्म लोअर बर्थ मिलेगा। आपने खउद कई बार अनुभव किया होगा कि बुकिंग के दौरान सीनियर सिटिजन के लिए आग्रह करने के बावजूद रेलवे लोअर बर्थ अलॉट नहीं करती है। अब रेलवे की ओर से इसे लेकर नियम बताया गया है। जिसे अगर ध्यान में रखें तो आप आसानी से लोअर सीट हासिल कर सकते हैं।
इंश्योरेंस स्कीम के पैसे पाने के लिए अब करना होगा ये काम, EPFO का बड़ा अपडेट
कैसे मिलती है लोअर बर्थ
दरअसल हाल ही में एक यात्री ने रेलवे और रेल मंत्री को टैग करते हुए ट्विटर पर सवाल किया। यात्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा है कि रेलवे की ओर से सीट अलॉटमेंट में क्या तर्क अपनाया जाता है? उन्होंने सवाल किया कि तीन सीनियर सिटिजंस के लिए लोअर बर्थ प्रेफरेंस के साथ टिकट बुक करने के बावजूद उन्हें मिडिल बर्थ, अपर बर्थ और साइड लोअर बर्थ दी गईं। ये उस वक्त जब कि 102 सीटें बची थी। इसे सुधारने की जरूरत हैं।
Solar Panel - फ्री बिजली के अलावा हर महीने अच्छी कमाई करने का मौका, आज ही लगाए सोलर पैनल
रेलवे ने बताया तरीका
यात्री के इस सवाल का जवाब देते हुए RCTC ने ट्वीट किया लोअर बर्थ/सीनियर सिटिजन कोटा बर्थ केवल 60 साल या उससे अधिक के बुजुर्गों, 45 वर्ष और उससे अधिक की महिलाओं के लिए निर्धारित हैं। वो उस स्थिति में जब वो अकेले या दो यात्री सफर करते हैं। अगर एक साथ दो से अधिक वरिष्ठ नागरिक या एक वरिष्ठ नागरिक है और सामान्य नागरिक सफऱ कर रहा है तो आईआरसीटीसी इस सिस्टम को फॉलो नहीं करता है।
रेलवे ने बंद कर दी सीनियर सीटिजन रियायतें
आपको बता दें कि रेलवे ने साल 2020 में कोरोना काल के दौरान किराए में मिलने वाली सभी रियायतों को बंद कर दिया। रेलवे ने उसी दौरान वरिष्य़ नागरिकों को टिकट बुकिंग के दौरान किराए में मिलने वाली रियातों को निलंबित कर दिया। जब रेलवे फिर से पटरी पर लौटी तो लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि आखिर कब से वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायतें मिलने लगेगी, जिसपर रेलवे ने स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन फिलहाल बंद ही रखने का फैसला किया गया है।
