Railway - रेलवे इस रूट पर चलाएगा स्पेशल ट्रेने, आसानी से मिल जाएगी कन्फर्म सीट
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल रेलवे इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जिसमें आपको कन्फर्म सीट आसानी से मिल सकेगी। आइए नीचे खबर में जानते है ट्रेनों का शेड्यूल।
HR Breaking News, Digital Desk- हर साल 6 दिसंबर को डॉ. बी आर अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस (mahaparinirvan diwas) के रूप में मनाई जाती है. हर साल पूरे महाराष्ट्र और देश के दूसरे हिस्सों से भी हजारो लोग मध्य मुंबई में चैत्यभूमि (Chaityabhoomi) में इकट्ठा होते हैं, जहां बाबा साहेब अंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था. यहां पहुंचकर लोग भारत के संविधान निर्माता को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. महापरिनिर्वाण दिवस पर पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) कई रूट्स पर 14 स्पेशल को चलाने वाली है.
इन 14 स्पेशल ट्रेनों में से 3 ट्रेनें नागपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई), 6 सीएसएमटी मुंबई/दादर से सेवाग्राम/अजनी/नागपुर, 2 कलाबुरगी और सीएसएमटी के बीच, 2 सोलापुर और सीएसएमटी और एक अजनी से सीएसएमटी तक चलेगी.
यहां देखिए पूरा शेड्यूल-
नागपुर-मुंबई अनारक्षित स्पेशल (3)-
स्पेशल ट्रेन संख्या 01262 नागपुर से दिनांक 4.12.2022 को 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 01264 नागपुर से दिनांक 5.12.2022 को 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 01266 नागपुर से दिनांक 5.12.2022 को 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
मुंबई/दादर से सेवाग्राम/अजनी/नागपुर अनारक्षित स्पेशल (6)-
- स्पेशल ट्रेन संख्या 01249 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 6.12.2022 को 16.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे अजनी पहुंचेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 01251 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 6.12.2022 को 18.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे सेवाग्राम पहुंचेगी.
- स्पेशल ट्रेन नंबर 01253 दिनांक 7.12.2022 (6/7.12.2022 की मध्यरात्रि) को दादर से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे अजनी पहुंचेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 01255 दिनांक 7.12.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 12.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.00 बजे नागपुर पहुंचेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 01257 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 8.12.2022 को 18.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नागपुर पहुंचेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 01259 दिनांक 8.12.2022 (7/8.12.2022 की मध्यरात्रि) को दादर से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे अजनी पहुंचेगी.
कालाबुरागी-मुंबई अनारक्षित स्पेशल (2)-
स्पेशल ट्रेन संख्या 01245 कलबुर्गी से दिनांक 5.12.2022 को 18.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 01246 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 7.12.2022 (6/7.12.2022 की मध्यरात्रि) को 00.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.30 बजे कलबुर्गी पहुंचेगी.
सोलापुर-मुंबई अनारक्षित स्पेशल (2)-
स्पेशल ट्रेन संख्या 01247 दिनांक 5.12.2022 को सोलापुर से 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन संख्या 01248 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 7.12.2022 (6/7.12.2022 की मध्यरात्रि) को 00.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.00 बजे सोलापुर पहुंचेगी.
अजनी-मुंबई वन-वे सुपरफास्ट अनारक्षित स्पेशल (1)-
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02040 दिनांक 7.12.2022 को अजनी से 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.