home page

Railways News Facility : रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाए AC कोच, जानिए कब होगी लागू

Indian Railways : इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में AC कोच बढ़ाए हैं। जिससे यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक हो सकेगा। जानिए किन ट्रेनों में कितने समय के लिए बढ़ाए AC कोच।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : Indian Railways: अगर आप रेल से सफ़र करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेलवे अब आपको बड़ी सुविधा दे रही है, इसके तहत आपकी यात्रा और भी सुकून दायक होगी. दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए कई ट्रेनों (Trains) में बड़े बदलाव क‍िए जा रहे हैं।


ये खबर भी पढ़ें : इस बड़ी कंपनी में होगी छंटनी, कहीं इसमें आप तो काम नहीं करते


Railway दे रहा ये बड़ी सुविधा 

आपको बता दें कि रेलवे ने यात्री Facility को ध्यान में रखते हुए बीकानेर-दादर-बीकानेर और श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में अस्‍थाई कोच लगाए जाने का फैसला किया है। इस Facility के शुरू होने से राजस्‍थान, गुजरात और महाराष्‍ट्र राज्‍यों के खास शहरों का सफर पहले से ज्यादा आरामदायक और सुखद होगा। रेलवे ने इसकी जानकारी दी है।

ये खबर भी पढ़ें : हरियाणा का एक और हाईवे आम जनता के लिए खुला, इन 8 जिलों से होकर गुजरेगा

मुख्य जनसम्पर्क Officer ने दी जानकारी 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 02 रेलसेवाओं के कोचों में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. आइये जानते हैं ये सुविधा कब से प्रभावी होगी।

1. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर जाने वाली रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 15.07.22 से 31.07.22 तक एवं दादर से दिनांक 16.07.22 से 01.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. यानी अब इस ट्रेन में पहले से ज्यादा आसानी से टिकट मिल सकेगी.

2. गाड़ी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 15.07.22 से 31.07.22 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 17.07.22 से 02.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।