home page

Relationship: पैरेंट्स और बच्‍चों की इन गलतियों से टूटता है परिवार, आज ही करें सुधार

जब भी कोई कहता है कि आपका बच्‍चा आपसे दूर जा रहा है, तो अमूमन आपके मन में यही ख्‍याल आता होगा कि मेर बच्‍चा, ना, ना बिलकुल नहीं। कोई भी पैरेंट ये मानने को तैयार ही नहीं होते कि उनका बच्‍चा उनसे दूर जा रहा है। लेकिन क्‍या हर फैमिली परफेक्‍ट होती है, नहीं ना।
 | 
Relationship: पैरेंट्स और बच्‍चों की इन गलतियों से टूटता है परिवार, आज ही करें सुधार

HR Breaking News (ब्यूरो) : हर घर में बहस और किसी मुद्दे पर असहमति होती है और ये बात बिलकुल नॉर्मल है। लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि जब हम अपनी बाउंड्री को पार कर एक दूसरे से दूर हो जा रहे होते हैं तो इसे पहचानना काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है।

जब आपको यह समझ आने लगता है कि आप अपने बच्‍चे से दूर जा रहे हैं, तो इस स्थिति को संभालने के लिए आप काफी कुछ कर सकते हैं जिससे स्थिति खराब ना हो। यहां हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं जो आपको यह जानने में मदद करेंगे कि आपका बच्‍चा आपसे दूर जा रहा है।

Extra Relationship: पति के सामने पत्नी के 10 मर्दो संग बनाएं संबंध, उसके बाद सब हदें हुई पार


चुप रहना


जब आप नहीं जानते कि एक-दूसरे से एक प्‍वाइंट के बाद क्या बात करनी है और इसके बाद जो चुप्‍पी या साइलेंस आता है वो डरावना होता है। अगर आप दोनों के बीच किसी प्‍वाइंट या बात पर साइलेंस फैल जाता है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप दोनों का रिश्‍ता अभी कमजोर है। बात को अपने मन में रखना या सच को नकार देना, दोनों ही गलत है और आपको इसे लेकर कुछ करना चाहिए।


दुनिया को दिखाना


सोशल मीडिया पर अपनी खुशियों को शेयर करने में कोई बुराई नहीं है। लगभग हम सभी ऐसा करते हैं लेकिन अगर आप या आपका पार्टनर या फैमिली में से आपका बच्‍चा, अपनी हर मिनट की डिटेल और बहस पूरी दुनिया के सामने लाते हैं तो इस चीज पर आपको ध्‍यान देना चाहिए।

Extra Relationship: पति के सामने पत्नी के 10 मर्दो संग बनाएं संबंध, उसके बाद सब हदें हुई पार


​आर्थिक संकट


किसी भी पैरेंट या बच्‍चे की जिंदगी में में हर समय सब कुछ अच्छा नहीं होता है। कई बार एक परिवार के सामने कुछ वित्तीय मुश्किलें आती हैं। इस वजह से भी पारिवारिक रिश्‍तों में दूरियां आ जाती हैं। बच्‍चों को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में खुलकर नहीं बताने पर भी बच्‍चे उनसे दूर जा सकते हैं।


​प्‍यार ना मिलना


जब आप थक जाते हैं, तो घर आते हैं। यहां आपको प्‍यार और रिश्‍तों की गर्माहट मिलती है। परिवार में दूरिया तभी दिखती हैं, जब इसकी मौजूदगी को साबत किया जाए। बच्‍चों को अटेंशन और अपने पैरेंट्स का प्‍यार चाहिए होता है और इससे उन्‍हें एनर्जी मिलती है। हालांकि, जब बच्‍चों की ये जरूरत पूरी नहीं होती है तो वो अपने पैरेंट्स से दूर जाने लगते हैं।

Extra Relationship: पति के सामने पत्नी के 10 मर्दो संग बनाएं संबंध, उसके बाद सब हदें हुई पार


​हर चीज लगने लगे काम


पैरेंटिंग जर्नी में कभी ना कभी पैरेंट्स का मन अपनी जिम्‍मेदारियों से भागने का करता है। कभी-कभी पैरेंट्स को बोरियत भी होने लगती है। बेहतर होगा कि आप इस बोरियत को पहचानकर उस पर काम करना शुरू करें। जब आपको बच्‍चों के साथ एक फोटो लेना भी काम दिखने लगे तो आप समझ लें कि आपकी फैमिली अब नॉर्मल नहीं रही है।