home page

Relationship Story: दोस्त की मां संग प्यार कर बैठा शख्स, शादी से किया मना तो किया ये काम

प्यार कब और किससे हो जाए इसका कुछ पता नहीं चलता है। ऐसा ही कुछ इस कहानी में होता नजर आ रहा है। जहां दोस्ती में ही दगा और धोखा दोनों होते नजर आ रहे है। आइए नीचे खबर में पढ़ते है पूरी कहानी
 
 | 
Relationship Story: दोस्त की मां संग प्यार कर बैठा शख्स, शादी से किया मना तो किया ये काम

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, उज्जैन में दोस्त की मां से एकतरफा प्यार में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पंवासा में रहने वाले गोपाल पिता रामनारायण शर्मा (26) पड़ोस में रहने वाले दोस्त अजय सिसौदिया की मां सीमाबाई से एकतरफा प्यार करता था। अजय के पिता की मृत्यु हो चुकी है। दोस्त होने के कारण अजय के घर गोपाल का आना-जाना था। बेटे से दोस्ती थी, इसलिए सीमा भी गोपाल से पैसों का लेनदेन करती थी। गोपाल गफलत में आकर सीमा से एकतरफा प्यार करने लगा। इसी चक्कर में उसने एक लाख रुपए के करीब सीमा को उधार दे रखा था। पंवासा थाना पुलिस के मुताबिक गोपाल ने जब सीमा पर शादी का दबाव बनाने लगा, तो उसने मना कर दिया। इसी से क्षुब्ध होकर गोपाल ने जहर खा लिया।

जहर खाने से पहले गोपाल ने सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में लिखा है कि सीमाबाई निवासी पंवासा ने प्रेम में फंसाकर मेरे द्वारा अब तक इकट्‌ठे किए हुए 1.15 लाख रुपए ले लिए। लेनदेन का लिखा पढ़ी नहीं की। सीमाबाई ने प्यार में धोखा देकर रुपए लिए हैं, इसीलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।