home page

Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच इन कारणों से होता है झगड़ा, रिश्ते में आ जाती है दरार ​​​​​​​

Relationship Advice: हम यहां आपको पति की उन आदतों के बारे में बताएंगे जिनको पत्नी बिलकुल पसंद नहीं करती हैं. इतना ही ये आदतें आप दोनों का रिश्ता तोड़ा भी सकती हैं. आइये जातने हैं इन आदतों के बारे में.
 
 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  कहते हैं पति और पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है.वहीं कभी-कभी लड़ाई झगड़े भी आपके रिश्ते को मजबूत करते हैं लेकिन कई ऐसी बातें भी होती हैं जो आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है. जी हैं कुछ आदतें आपको छोटी लग सकती हैं लेकिन आपकी ये आदतें पति-पत्नी के रिश्ते को तोड़ सकती हैं. 


पब्लिकली बेइज्जती


पति की आदत होती है कि वे दूसरो के सामने अपनी पत्नी का मजाक उड़ाकर ही खुश होते हैं. उन्हें ऐसा करके काफी पावरफुल फील होता है. इतना ही नहीं पति को ऐसा करके लगता है कि आसपास के लोग उनसे इम्प्रेस हो रहे हैं. लेकिन ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि पति की इस आदत का पत्नी को बुरा लग सकता है और वह आपके रिश्ता तोड़ सकती हैं इसलिए आपको ऐसा करने बचना चाहिए.

Relationship Tips: लव रिलेशनशिप में पार्टनर करेगा हद से ज्यादा प्यार, अपनाएं ये 5 टिप्स


पत्नी के घरवालों को कोसना


वैसे तो दो परिवारों के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा मतभेद हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा इन बातों को पकड़कर अपनी पत्नी को नीच दिखाते रहें या फिर उनके भाई, पिता, मां आदि के बारे में अपशब्द कहते रहें. ऐसा करने से पत्नी की नजरों में आपकी इज्जत कम हो सकती है और आपका रिश्ता टूट सकता है.इसलिए ऐसा करने से बचें.


किसी और महिला को पत्नी से बेहतर बताना


हर महिला को हमेशा अपनी तारीफ पसंद होती है. वहीं अगर आप पत्नी के सामने किसी और महिला की तारीफ करते हैं और अपनी पत्नी के सामने किसी और महिला की तारीफ करते हैं तो आपकी यह आदत आपकी पत्नी को बुरी लग सकती हैं इसलिए ऐसा करने से बचे.