home page

Relationship Tips: पार्टनर बार-बार करता है गुस्सा तो इस तरह करें हैंडल

अगर आपका रिलेशनशिप ठिक से नहीं चल रहा है। आपका पार्टनर आपकी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करता है। आप पार्टनर के गुस्सैल रवैए से परेशान हो गए हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आपके रिश्ते में कडवाहट नहीं आएगी. 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : कई बार आप रिलेशनशिप में जिस पार्टनर के साथ होते हैं, वह बहुत गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। छोटी छोटी बात पर पार्टनर गुस्सा हो जाते हैं और अपना आपा खो देते हैं। गुस्सैल स्वभाव के पार्टनर के साथ रहना कई बार मुश्किल होता है। पार्टनर किसी भी बात पर नाराज हो जाते हैं और गुस्से में ऐसी बातें कह जाते हैं, जो उनके साथी को दुखी कर सकती है।

ऐसे में गुस्सैल पार्टनर के स्वभाव के कारण रिश्ते पर भी असर पड़ता है। दोनों के बीच नाराजगी होने लगती है और पार्टनर के अक्सर होने वाले गुस्सैल रवैए से साथी परेशान हो जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप गुस्सैल पार्टनर को संभालना नहीं जानते तो बात ब्रेकअप तक पहुंच सकती है। जानिए गुस्सैल पार्टनर के व्यवहार को संभालने और रिलेशनशिप को बनाए रखने के टिप्स।


जानें गुस्से की वजह

ये भी पढ़ें : जिंदगी में इन बातों को भूले तो दुश्मन उठा लेगा फायदा

अगर आपके पार्टनर को गुस्सा आता है, तो ये समझने की कोशिश करें कि वह किस बात पर गुस्सा हैं। बिना वजह कोई भी गुस्सा नहीं करता। इसलिए पहले पार्टनर किस बात पर गुस्सा हो सकते हैं, ये जानें, ताकि पार्टनर कब और क्यों गुस्सा हो सकता है ये बात आपको पहले से पता हो।


पार्टनर की आदतें समझें

जब आप अपने पार्टनर की पसंद नापसंद और व्यवहार को समझते हैं तो आप ऐसी हरकत करने से बचते हैं जो पार्टनर को गुस्सा दिला सकती हैं। आपकी जिन आदतों से पार्टनर चिढ़ता हो, उनके सामने वह व्यवहार न अपनाएं।

गुस्से में जवाब न दें

पार्टनर गुस्से में ऐसी बातें कह सकते हैं जो आपको बुरी लग सकती हैं। लेकिन गुस्से में कही गईं बातें अक्सर बाद में उन्हें पछतावा महसूस कराती हैं। इसलिए साथी को पार्टनर की गुस्से में कही गई बातों को दिल से नहीं लगाना चाहिए। गैरजरूरी बातों को जवाब न दें। पार्टनर के गुस्से का जवाब अगर आप गुस्से में देंगे तो बात बिगड़ जाएगी।

ये भी पढ़ें :  ये काम करते वक्त पत्नी को कभी न रखें साथ


पार्टनर से बात करें

जब पार्टनर का गुस्सा शांत हो जाए तो आप उनके खराब व्यवहार के बारे में शांति से बात कर सकते हैं। उन्हें समझाएं कि उनके व्यवहार से आपको कितनी तकलीफ होती है।