home page

Relationship Tips: इन 6 कपल्स के बीच में कभी नही होती लड़ाई, जिदंगी भर बना रहता है प्यार

आज हम आपको ऐसे 6 कपल्स के बारे में बताने जा रहे है जिनमें जिंदगी भर कभी लड़ाई नहीं होती है। ऐसे कपल्स में जीवन पर प्यार बना रहता है। आइए जानें क्या है खासियत
 
 | 
Relationship Tips: इन 6 कपल्स के बीच में कभी नही होती लड़ाई, जिदंगी भर बना रहता है प्यार

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, इस बात में कोई दोराय नहीं कि रिश्ता चाहे जो भी, कुछ सालों बाद उसमें नीरसपन आ ही जाता है। बात चाहे शादी की हो या लिव इन रिलेशनशिप, साल-दो साल बाद कपल्स के बीच प्‍यार की कमी होने लगती है। लेकिन हमारे बीच अभी भी बहुत से कपल्स ऐसे हैं, जो सालों से रिलेशनशिप में रहने के बाद भी एक-दूसरे के प्‍यार में पागल हैं।


उनके बीच की केमिस्ट्री ऐसी होती है, जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर इतने सालों तक इनके बीच का प्‍यार कैसे बरकरार है? इसी विषय पर कुछ कपल्‍स ने अपनी कहानी बताई है कि वह अपने प्‍यार को बनाए रखने के लिए क्‍या करते हैं? (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)


डर्टी टॉक्स अभी भी जारी
सेक्‍स, लव लाइफ का बहुत ही जरूरी हिस्‍सा है। हमारी रिलेशनशिप को भले ही बहुत साल क्‍यों न हो गए हों, लेकिन हमारे बीच डर्टी टॉक्स और रोमांस आज भी जारी है। सच कहूं तो इन्हीं दो चीजों ने हमारे रिश्‍ते में आज तक प्‍यार बनाए रखा है।

एक-दूसरे के खाने का ख्‍याल
छोटी-छोटी चीजों से कपल्स के बीच प्‍यार बढ़ता है। मेरी पत्‍नी को क्रंची स्‍नैक्‍स बहुत ज्यादा पसंद हैं। यही एक वजह भी है कि मैं सैंडविच का आखिरी निवाला हमेशा उसके लिए छोड़ देता हूं। वहीं वह मेरे लिए मेरा फेवरेट पास्‍ता बनाती है। एक-दूसरे के खाने का ख्याल रखना एक ऐसा तरीका है, जिससे हम एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को जान ही पाते हैं बल्कि इससे हमारे बीच प्‍यार भी बढ़ता है।

नई जगहों पर जाते हैं घूमने
हम हर साल एक ऐसी ट्रिप प्लान करते हैं, जहां हम दोनों में से कोई भी न गया हो। हम पिछले 5 साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। इस तरह की ट्रिप्‍स हमें एक-दूसरे करीब लाने में मदद करती हैं।


हर दिन डेट नाइट्स
हम दोनों ही पूरे दिन काम में व्‍यस्‍त रहते हैं। लेकिन जब हम अपना काम खत्‍म कर लेते हैं, तो रात में साथ में ही डिनर करते हैं। हम दोनों ने दिनभर क्‍या किया, क्या खाया, ये न केवल हम एक-दूसरे को बताते हैं बल्कि अलग-अलग मुद्दों पर एक-दूसरे की राय लेना भी नहीं भूलते। एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद हम दोनों को अपने रेगुलर डेज भी डेट नाइट्स से कम नहीं लगते हैं। सच कहूं तो हम दोनों इस तरह से एक-दूसरे का ज्‍यादा ध्‍यान रख पाते हैं।

हम लड़ाई करने का तरीका जानते हैं
मैंने और मेरे बॉयफ्रेंड ने एक दूसरे के नकारात्मक विचारों को हमेशा सकारात्मकता में बदला है। यही एक वजह भी है कि हम आज भी एक-दूसरे से बहुत प्‍यार करते हैं। हालांकि, हम कभी-कभी निगेटिव हो जाते हैं। लेकिन दूसरे ही पल हम खुलकर बात करना भी जानते हैं।