home page

Relationship Tips रूठी पत्नी को मनाने में जबरदस्त काम आएंगे ये टिप्स, झट से गुस्सा हो जाएगा ठंडा

Cool Down Tips पती पत्नी के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा होना आम सी बात है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जो आपकी पत्नी का गुस्सा शांत करने में जबरदस्त काम करने वाले है। आइए नीचे खबर में जानते है रूठी पत्नी को मनाने के टिप्स
 
 | 

HR Breaking News,डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,Relationship Secrets:  पति पत्नी का रिश्ता बिल्कुल किसी दोस्त की तरह होता है.  ढेर सारे प्यार, अंडरस्टैंडिंग और केयर के साथ दोनों जिंदगी में आगे बढ़ते हैं. लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों या मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है महिलाएं बहुत इमोशनल होती हैं,

Chanakya Niti शादीशुदा जिंदगी में अगर हावी हो जाए ये 3 चीजें तो छूट जाएगा अपनों का साथ, रिश्तों में आ जाएगी दूरियां

उन्हें बहुत जल्द छोटी छोटी बातों का बुरा लग जाता है और फिर वो अपने पति से गुस्सा हो जाती हैं. तो अगर आपकी पत्नी भी आपसे किसी बात पर रूठ गयी हैं तो ये खबर खास आपके लिए है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे रिलेशनशिप टिप्स जिसके जरिए आप अपनी वाइफ के गुस्से को ठंडा कर पाएंगे .

Chanakya Niti अगर पत्नी करने लगे ये बातें तो समझो आने वाला है बुरा वक्त


 
रूठी हुई बीवी को मनाने के टिप्स 
1.जब पत्नी किसी बात से आपसे बेहद नाराज हो जाए तो  उसके लिए जो बेस्ट आप कर सकतें है वो करें. जैसे उन्हें सॉरी कह कर मना सकते हैं या उनके लिए गिफ्टस ला सकते हैं. 

चाणक्य नीति: पति की इन मांगों को हर हालात में पूरा करें पत्नी, रिश्तों में कभी नहीं आएगी दूरियां
 
 2. दूसरी बात जो आपको सबसे ज्यादा ध्यान में रखनी चाहिए वो ये कि आप अपने आप पर काबू रखें क्योंकि  कई  बार होता है कि आप गुस्से में ऐसा कुछ बोल जाते है जिसका पछतावा आपको बाद में होता है .इसलिए जब आप दोनों की लड़ाई हो रही हो या आपकी पत्नि आपसे गुस्सा हों तो आप अपने शब्दो पर कंट्रोल रखें.

चाणक्‍य नीति: पति को भूलकर भी पत्नी को नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवन भर रहेगी परेशानी
 
 
3.आपका किसी भी वक्त झगड़ा हुआ हो, लेकिन रात के वक्त अपने गुस्से को शांत करें. अपनी वाइफ को मनाएं  ताकि रात में आप बिना टेंशन के सो सकें,नही तो आप दोनों रात भर उसी बात को सोचतें रहेंगे.

आचार्य चाणक्य - भूलकर भी ना करें ये 5 काम, मां लक्ष्मी बना देगी राजा से रंक
 
4. पत्नी को मनाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप पत्नी से पहले सुबह उठ जाएं और उन्हें बेड टी सर्व करें. महिलाओं को सरप्राइज बहुत पसंद आता है . इससे उनका  मूड अच्छा होगा और वो गुस्सा भूल जाएंगी.  साथ ही अगर आपको वक्त मिलें तो आप सुबह का नाश्ता खुद बनाएं.
 
5.वाइफ का मूड ठीक करने के लिए उन्हें  कहीं बाहर घुमाने ले जाएं. शाम को ऑफिस से लौटने के बाद बीवी को फिल्म दिखाने ले जाएं और रात में डिनर साथ करें. इससे आपके बीच की दूरियां खत्म होगी .
 
6. पत्नी को कुछ नए तोहफा दें , महिलाओं को फूल या कोई फेवरेट चीज आप गिफ्ट कर सकतें है . य़ह चीज वाइफ को हसबैंड की बहुत पसंद आती है .
 
7.अगर लाख कोशिशों के बाद भी वाइफ का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है, तो उन्हें एक पत्र लिखकर मनाएं
 
इन सारी टिप्स से आप अपनी वाइफ को मना सकतें है ...