Relationship : पार्टनर आपको कभी नहीं करेगा इग्नोर, फॉलो करें ये टिप्स
अगर आप भी लव रिलेशनशिप में है ओर आपको पार्टनर टाइम नहीं देता है। आपकी हर बात को इग्नोर करता है तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो) : शादीशुदा जिंदगी हो या लव रिलेशनशिप अममून ऐसा देखा गया है कि ऐसे रिश्ते में समय बीतने पर चीजें बदलने लगती हैं. एक-दूसरे को टाइम देना, बाते करने का तरीका, साथ में घूमना ये सब चीजें कम हो जाती हैं. इसके पीछे कोई सटीक वजह नहीं है, लेकिन फिर भी अधिकतर रिश्तों में ऐसा होता है. कई मामलों में तो पार्टनर एक दूसरे को अटेंशन देना तक कम कर देते हैं. हो सकता है कि काम के बोझ या जिम्मेदारियों के चलते रिलेशन में ये बदलाव आने लगे, लेकिन कपल इसे बोरियत से जोड़ने लगते हैं. पार्टनर की ये सोच अगर दोनों पर हावी हो जाए, तो रिश्ते में दिक्कतें बढने लगती हैं और बात झगड़ों तक पहुंच जाती है।
ये भी पढ़ें : पुरुषों की इन चीजों को पसंद करती हैं महिलाएं, देखते ही करना चाहती है ये काम
क्या आपको भी लगता है कि आपका पार्टनर आपको पहले के मुकाबले कम अटेंशन देता है. ऐसे में आपको परेशान होने के बजाय कुछ बेहतर तरीके अपनाने चाहिए. यहां हम आपको कुछ बेस्ट रिलेशनशिप टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से अपनाकर, रिलेशन में काफी सुधार ला सकते हैं।
फोन को दूर रखकर एक-दूसरे को दें टाइम
हमसे से अधिकतर लोगों को ज्यादातर समय फोन में वीडियो को स्क्रॉल करते हुए बीतता है. लोगों को स्मार्ट फोन की आदत इस कदर पड़ी हुई है कि वे इसके चक्कर में अपने जरूरी कामों तक को इग्नोर कर देते हैं. ऐसा भी होता है कि लोग सोने से पहले बेड पर फोन का इस्तेमाल जरूर करते हैं. आपको अपनी और अपने पार्टनर की इसी आदत को बदलना है. बेडटाइम में आप फोन को साइड रखें और एक-दूसरे को टाइम दें. इसमें बातें करना या फिर पुरीना चीजों को याद करना एक-दूसरे में इंटरेस्ट को फिर से जगा सकता है. ऐसा रेगुलर करने से पार्टनर आपको अटेंशन देने लगेगा।
वो चीजें करें जो आप दोनों को पसंद है
रिलेशनशिप में पार्टनर की अटेंशन पाने के लिए उसके साथ वो चीजें करें, जो आप दोनों को पसंद हो. फिर चाहे साथ में बैठकर वेब सीरीज देखना हो या फिर स्मोकिंग. जरूरी नहीं है कि इसे आप रूटीन का हिस्सा बनाएं. हफ्ते में एक या दो बार ऐसा करके भी आप रिश्ते में चीजों को फिर से सुधार सकते हैं।
ट्रिप करें प्लान
ये भी पढ़ें : पुरषों की इन चीजों को देख स्त्री करने लगती है ये काम, खुद पर नहीं कर पाती हैं काबू
मूड को फ्रेश करना हो या मेंटल स्ट्रेस कम करना हो, तो इसके लिए ट्रिप पर जाना बेस्ट रहता है. आप अपने पार्टनर से टाइम चाहते हैं, तो उसके साथ लंबी ट्रिप नहीं, तो कम से कम डे ट्रिप का प्लान करें. बिजी शेड्यूल में से ट्रिप पर जाने के कारण आप दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता पाएंगे. ऐसे में आपकी बॉन्डिंग तो सुधरेगी ही, साथ ही पार्टनर आपको फिर से अटेंशन भी देने लगेगा।
(नोट-इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. HR Breaking News इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)