home page

Relationship tips: लड़को की इन 4 गलतियों को नहीं सहन कर पाती लड़िकयां, टूट जाता है पहला प्यार

आप भी अगर किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, अपने पहले प्यार का इजहार करने के लिए बेकरार हैं, तो जरा ठहर जाइए और कुछ खास बातों को समझ लीजिए। इससे आपकी राह आसान हो सकती है या आपको अपने प्यार की सच्चाई पता चल सकती है। 
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) :  प्यार करना और उसके बाद इजहार करना आसान नहीं होता है और उससे भी मुश्किल उसे निभाना होता है। हालांकि कई लोग प्यार के बाद इजहार करने की सीढ़ी भी नहीं चढ़ पाते हैं, क्योंकि वह कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे बनती हुई बात भी बिगड़ जाती है।

बहुत से लोग रिजेक्शन से डर से दिल की बात कहने में डरते हैं, तो कुछ जल्दबाजी में ऐसी मिस्टेक कर देते हैं, जिसे सुधार पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। आप भी अगर किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, अपने पहले प्यार का इजहार करने के लिए बेकरार हैं, तो जरा ठहर जाइए और कुछ खास बातों को समझ लीजिए। इससे आपकी राह आसान हो सकती है या आपको अपने प्यार की सच्चाई पता चल सकती है। 

Relationship tips: 40 की उम्र में महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीजें


​पहले खुद की फीलिंग्स की लें परीक्षा


जब आपको लगता है कि आप किसी से प्यार करते हैं और उससे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो पहले तो आपको अपनी फीलिंग्स को लेकर पूरी तरह से श्योर होना चाहिए। कई बार आप इनफैचुएशन को भी प्यार समझ बैठते हैं, ऐसे में प्रपोज तक पहुंचने की गलती न करें। अगर आप पार्टनर के दुख को देखकर दुखी होते है और उसे दूर करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार रहते हैं, अगर आपको अपने प्यार की खुशी के लिए किसी चीज की कुर्बानी देने में बुरा नहीं महसूस होता है, तो आप सच्चे प्यार में हैं।


निस्वार्थ भाव से किया गया प्रेम ही प्यार कहलाता है और ऐसा होने पर ही किसी को प्रपोज करने के बारे में सोचें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप उनसे कन्फ्यूज होकर सामने वाले को अपने दिल की बात कहेंगे, तो वह उन्हें आपकी बातों में सच्चाई नहीं दिखेगी।

Relationship tips: 40 की उम्र में महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीजें


​तारीफों की झड़ी न लगा दें


कई बार आप सामने वाले को इम्प्रेस करने के चक्कर में उनकी इतनी तारीफ करने लगते हैं कि वे आपसे प्रभावित होने के बजाय आपको चीप समझने लगते हैं। वे आपके प्यार को लाइन मारना समझ लेते हैं, इसलिए उतना ही कॉम्प्लिमेंट दें, जो नॉर्मल लगे। अपनी इमेज प्रपोज करने से पहले अच्छी बनाने के लिए आप उन्हें कभी-कभी कॉम्पलिमेंट दें, जो उन्हें अच्छा लगेगा। ऐसे वे आपको एक नेक दिल इंसान समझेंगी और खुद में स्पेशल फील करेंगी। वैसे भी हद से ज्यादा प्रशंसा कई बार आपको फेक दिखाने लगती है और आपका पूरा इम्प्रेशन चौपट हो जाता है।


पहले फ्रेंडशिप का बढ़ाए हाथ


इस बात को ध्यान हमेशा रखें कि अगर आप किसी से अच्छे दोस्त हैं, तो सामने वाले को भी आपको समझने में आसानी होती है। फ्रेंड्स एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल होते हैं और आपस में कोई भी बात शेयर करने में भी हिचक महसूस नहीं करते हैं। ऐसे में आप पहले उनके अच्छे दोस्त बने, तब ही आप एक अच्छे पार्टनर भी बन सकते हैं। कपल्स के बीच दोस्ती का रिश्ता होना बेहद जरूरी होता है और अपने पहले प्यार का इजहार करने में भी आपको इस तरीके को अपनाना चाहिए। जब आप दोनों के बीच फ्रेंडशिप का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड होता है, तो आप भी दिल खोलकर उनसे अपनी बात बता सकते हैं। वे भी आपको मौका देने के बारे में सोच सकते हैं या क्या पता कि उन्हें भी आपसे प्यार हो जाए।

Relationship tips: 40 की उम्र में महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीजें


​हर वक्त चिपके न रहे


आप जिससे प्यार करते हैं, उससे दोस्ती का रिश्ता जरूर बढ़ाएं, लेकिन हर वक्त उनके आगे-पीछे न घूमते रहे। आपको लगता होगा कि जब आप किसी के साथ हर समय रहने का प्रयास करेंगे, तो उसे बहुत अच्छा लगेगा। जबकि सामने वाला इससे इरिटेट हो सकता है और आपसे दूर होने का बहाना ढूंढ सकता है। आगे चलकर अगर आप उन्हें प्रपोज भी करते हैं, तो वे आपकी पुरानी आदतों को यादकर पहले ही न में जवाब देंगे।


ऐसे में उतनी ही प्राथमिकता दें, जितने की जरूरत हो। उन्हें अपनी स्पेस दें, जो एक रिश्ते में भी बेहद जरूरी मानी जाती है। तब ही आप उनका दिल जीत पाएंगे। उन्हें आपके अंदर कई सारी क्वालिटीज दिखनी चाहिए, जिसके जरिए ही आप उनके दिल में आपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। जिसमें आपके बिहेवियर से लेकर बॉडी-लैंगवेज भी आती है।