home page

Relationship tips: गर्लफ्रेंड को जब जब आया गुस्सा, बॉयफ्रेंड ने दी ये सजा, पढ़िए कपल की रोमाटिक कहानी

Relationship Tips: गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। आज हम भी आपको एक कपल की ऐसी कहानी सुनाने जा रहे है जो अपने आप में बेहद रोचक है। आइए नीचे पढ़ते है कपल की ये रोमाटिक कहानी
 
 | 
Relationship tips: गर्लफ्रेंड को जब जब आया गुस्सा, बॉयफ्रेंड ने दी ये सजा, पढ़िए कपल की रोमाटिक कहानी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के वेलेंटाइन गिफ्ट के लिए पिछले साल करीब 27 हजार रुपए इकट्ठे किए थे. लेकिन जब-जब गर्लफ्रेंड उस पर चिल्‍लाती थी, वह इस गिफ्ट के लिए जमा धन में से कुछ रुपये काट लेता था. इस साल वेलेंटाइन डे आते-आते उन पैसों में से महज 3 हजार रुपए बचे. यानी बॉयफ्रेंड ने कुल 24 हजार रुपये चिल्लाने की वजह से काट लिए. बता दें कि दोनों की सगाई भी हो चुकी है


दरअसल, इस युवक ने टिकटॉक पर अपनी अनोखी लव स्‍टोरी का वीडियो शेयर की है. जो वायरल हो गया है. युवक का नाम इशाक रमिरेज (Isaac Ramirez) है. इशाक अमेरिका (America) में कैलिफोर्निया (California) के सांता पॉउला के रहने वाले हैं. उन्‍होंने बताया, ' पिछले साल मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए करीब 27 हजार रुपए (वेलेंटाइन गिफ्ट के लिए) जमा किए थे. लेकिन जब भी वह मुझ पर चिल्‍लाई, मैने उसमें से 75 रुपए काट लिए.' 


टिकटॉक पर शेयर किया है वीडियो
'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने टिकटॉक वीडियो में वह लिफाफा भी दिखाया है, जिसमें उन्‍होंने 2022 के वेलेंटाइन-डे के लिए पैसे जमा करके रखा था. एक लिफाफा कैश से भरा हुआ नजर आ रहा है, वहीं दूसरा लिफाफा कटा हुआ है. उसमें से वह पैसे निकालते हुए दिख रहे है.इसमें एक क्लिप पर ये भी लिखा हुआ है, 'खुद को राजा समझो'.  


क्‍या बोले यूजर्स 
वहीं युवक के इस वीडियो पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब उसकी गिफ्ट लिमिट 3 हजार रुपए रह गई है. वहीं रमीरेज ने लिखा कि अब उसे (गर्लफ्रेंड) केवल फूल और चॉकलेट मिलेंगे. कुछ यूजर्स ने रमीरेज के इस इस प्‍लान की प्रशंसा की तो कुछ लोग उससे सहमत नजर नहीं आए. कुछ यूजर्स ये भी बोले कि दोनों को अपना रिलेशनशिप खत्‍म कर लेना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने रमीरेज की गर्लफ्रेंड के चिल्‍लाने की भी आलोचना की