home page

Relationship tips पुरूषों क इन झूठ को कभी नहीं पकड़ पाती है महिलाएं

रिश्ता चाहे जो भी हो उसमें झूठ का स्थान कहीं नही होना चाहिए ऐसे ही शादीशुदा जीवन में तो खासकर हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम अपनी पत्नी से बिल्कुल भी झूठ न बोले। ऐसे में आज हम आपको पुरूषों के उन झूठ के बारे में बताने जा रहे है जो कि महिलाओं की पकड़ में कभी नहीं आते है। 
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,उम्र कोई भी हो, हम सभी लाइफ में कभी न कभी झूठ बोलते हैं. कभी ये झूठ अच्छे के लिए बोले जाते हैं, तो कभी गलत चीजों के लिए, लेकिन इसके ज्यादातर नुकसान ही होते हैं. झूठ बोलना एक तरह का इमोशन होता है, जिसे लोग चाकर भी नजरअंदाज नहीं कर पाते हैं. हम यहां बात मैरिज या लव रिलेशनशिप में बोले जाने वाले झूठ की कर रहे हैं. रिलेशन में महिलाओं से ज्यादा पुरुष झूठ बोलते हैं. अक्सर पुरुष इस तरह से झूठ बोलते हैं कि उन्हें महिलाएं आसानी से पकड़ नहीं पाती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर पुरुष अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से बोलते हैं. जानें ऐसे कॉमन झूठ के बारे में..


मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता हूं
अक्सर पुरुष अपनी पार्टनर को ये बात बोलते हुए नजर आते हैं, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई क्या है, ये वही जानता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पुरुष अगर रिलेशनशिप में इस झूठ का इस्तेमाल कर रहा है, तो उसकी पार्टनर चाहकर भी सच्चाई को जान नहीं पाती है. पति या बॉयफ्रेंड पार्टनर का दिल जीतने के लिए ऐसा बोलता है, लेकिन इसके पीछे सच क्या है, ये कोई नहीं जानता.

यू आर माई फस्ट लव
ऐसा भी देखा गया है कि रिलेशनशिप में आने के बाद कुछ पुरुष पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए भी झूठ बोलते हैं. वे पार्टनर से कहते हैं कि तुम ही मेरा पहला प्यार हो. अब इसके पीछे कितनी सच्चाई है, इसे वही जानता है.

स्मोकिंग को लेकर झूठ
अधिकतर मामलों में देखा गया है कि महिलाएं रिलेशनशिप में पुरुषों को सिगरेट पीने से मना करती हैं. इसके बावजूद वे स्मोकिंग करते हैं. कई बार पुरुष पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बोलते हैं कि उसने कभी स्मोकिंग की ही नहीं है. या फिर शादी के बाद स्मोकिंग न करने का भी वे झूठ बोलते हैं. पुरुषों का ये झूठ अक्सर उन्हें बचा लेता है.

पार्टनर के बिना न रह पाने वाला झूठ
ऐसा फिल्मों या सीरियल में देखा गया है कि लड़के या हस्बैंड पार्टनर से फोन पर बोलते हैं कि मैं तुम्हारे बिना एक मिनट नहीं रह सकता. फोन को रखने के बाद वे पार्टी या मौज मस्ती का प्लान बना लेते हैं. पुरुष इस झूठ को सिर्फ इसलिए बोलते हैं, ताकि वे पार्टनर का विश्वास या भरोसा जीत सके.

( इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. hrbreakingnews.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.)