home page

Retirement Pension - कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 60 हजार रुपये! ऐसे करें निवेश

अगर आप भी रिटायरमेंट के वक्त पैसों की दिक्कत नहीं झेलना चाहते हैं तो आपको रिटायरमेंट की प्लानिंग अभी से करनी होगी। अगर आप रिटायरमेंट पर 60 हजार रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अभी से निवेश की कैल्कुलेशन कर लेनी होगी। आइए खबर में निचे जानते हैं  कैल्कुलेशन का सही तरीका।   
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- नौकरी करने वाला लगभग हर शख्स यही सपना देखता है कि वह जल्द से जल्द अपने भविष्य के लिए पैसे जुटाकर 9-7 की नौकरी छोड़ सके। यानी वह रोज एक ही वक्त पर नौकरी पर जाना छोड़कर अपनी ख्वाहिशों और शौक के लिए भी समय देने की सोचता है। लेकिन अधिकतर लोग नौकरी सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने रिटायरमेंट की चिंता होती है।

हर किसी को कम से कम 60 से 80 साल की उम्र यानी 20 साल के लिए रिटायरमेट कॉर्पस यानी पैसे की प्लानिंग (Retirement Planning Calculation) करनी होती है। नौकरी के दौरान हमारी सेविंग इतनी होनी चाहिए कि हम रिटायरमेंट (How To Do Retirement Planning) के बाद अपनी जिंदगी आराम से बिता सकें।

जल्दी शुरू करें निवेश-


अच्छा रिटायरमेंट प्लान करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि अपने करियर में जल्दी निवेश करना शुरू कर दें। ऐसा करते हैं तो आप हर महीने कम निवेश कर के भी रिटायरमेंट तक काफी बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं, क्योंकि कंपाउंडिंग की ताकत के चलते आपका पैसा बहुत ही तेजी से बढ़ेगा। एक दूसरा फायदा ये होगा कि आप हर महीने अधिक निवेश कर सकते हैं।

अनुमान लगाएं कितने पैसे चाहिए होंगे-


रिटायरमेंट की प्लानिंग का पहला स्टेप यही होना चाहिए कि आप अनुमान लगाएं कि रिटायरमेंट के वक्त आपको कितने पैसों की जरूरत होगी। ध्यान रहे कि रिटायरमेंट के पैसों से ही आप रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी में अपनी जरूरतें पूरी करेंगे। ऐसे में पहले ही अगर पता होगा कि कितने पैसों की जरूरत होगी तो आप उसी हिसाब से निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

यूं तय करें रिटायरमेंट के वक्त चाहिए होंगे कितने पैसे?


रिटायरमेंट के वक्त कितने पैसों की जरूरत होगी, उसकी कैल्कुलेशन के लिए एक उदाहरण देखते हैं। अगर आपका परिवार चार लोगों का है और आपका अभी का खर्च 50 हजार रुपये हर महीने का है, तो अभी के हिसाब से दो लोगों (पति-पत्नी) के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग कम से कम 25 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से करनी होगी। ये भी ध्यान रखने की बात है कि उस वक्त आप पर बच्चों की शिक्षा और शादी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

अभी का 25 हजार मतलब तब तक 54 हजार-


रिटायरमेंट तक महंगाई भी बढ़ेगी। मान लेते हैं कि तब तक महंगाई 3 फीसदी बढ़ जाएगी। अब आप जितने साल बाद रिटायर होने वाले हैं, उसे 3 फीसदी कंपाउंड इस्ट्रेस्ट के हिसाब से कैल्कुलेट कर लें। अगर आज आपकी उम्र 30 साल है तो आप 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे, यानी 30 साल का कंपाउंड इंस्ट्रेस्ट निकालें। अगर कंपाउंड इंट्रेस्ट के हिसाब से देखें तो आज का 25 हजार 3 फीसदी के हिसाब से 30 साल बाद करीब 60 हजार रुपये हो जाएगा।


ऐसे में रिटायरमेंट पर डेढ़ करोड़ रुपये की होगी जरूरत-


अब मान लेते हैं कि रिटायरमेंट के वक्त आपकी कुल सेविंग पर आपको सालाना 5 फीसदी रिटर्न मिलेगा, तो 60 हजार रुपये प्रति महीना की आय के लिए आपके पास कम से कम 1.50 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट कॉर्पस होना चाहिए। ऐसा होगा तो आपको सालाना करीब 7.33 लाख रुपये और मासिक करीब 61 हजार रुपये मिलेंगे। अब आपको इस हिसाब से प्लानिंग करनी है कि हर महीने कितने रुपये जमा करें कि रिटायरमेंट के वक्त आपके पास 1.50 करोड़ रुपये हो जाए।

हर महीने करना होगा 7500 हजार रुपये का निवेश-


मान लेते हैं आप अगर पैसे निवेश करते हैं तो आपको 10 फीसदी का सालाना रिटर्न मिल सकता है। एनपीएस में निवेश कर के आप 10 फीसदी का औसतन रिटर्न पा सकते हैं। ऐसे में आपको हर महीने 7500 रुपये का निवेश करना होगा, ताकि रिटायरमेंट के वक्त आपको दिक्कत ना हो। ध्यान रहे कि ये प्लानिंग इस हिसाब से की गई है कि आप 30 साल की उम्र में निवेश करना शुरू कर देते हैं। अगर आप यही निवेश अधिक उम्र में शुरू करते हैं तो आपको हर महीने अधिक पैसे निवेश करने पड़ सकते हैं।