दूसरी शादी: मां की मौत के बाद पिता ने कर ली दूसरी शादी, बेटे को संपत्ति से बेदखल करने के लिए रचा ये प्लान
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, पलामू के सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही में 12 जनवरी को मिले नरकंकाल मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. मृतक की पहचान श्रीराम पथ के रहने वाले उदय वैद्य के रूप में हुई है. संपत्ति विवाद में उसकी हत्या की गई थी. उसके बेटे ने ही गला दवाकर हत्या की और पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया था. उसमें बेटे के साले की भी संलिप्तता सामने आई है. पुलिस ने मृतक के 32 वर्षीय बेटे राकेश वैद्य व जमुने निवासी उसके साले 21 वर्षीय पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि 12 जनवरी को मटपुरही में पुलिस को एक नरकंकाल मिला था. उसकी हत्या दो दिन पहले 10 जनवरी को ही गई थी. हत्या के 4 दिन बाद राकेश पिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने थाने पहुंचा था. इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ करने लगी. इधर नरकंकाल बरामद मामले का तकनीकी अनुसंधान जारी थी. जहां कंकाल मिला था.
उस इलाके में एक्विट मोबाइल नंबर की जांच की जा रही थी. राकेश से उसका व उसके पिता का मोबाइल नंबर मांगा गया. मोबाइल नंबर सामने आते ही मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में उसके साले की संलिप्तता भी सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी अपनी गिरफ्त में ले लिया.
जानें की हत्या की वजह
राकेश ने पुलिस को बताया कि साल 2003 में उसकी मां की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. पत्नी के साथ छत्तीसगढ़ में रहने लगे. राकेश व उनके परिवार पर ध्यान नहीं देते थे. यहां कभी-कभी आते थे. संपत्ति से भी बेदखल करना चाह रहे थे. गढ़वा स्थित गांव के पैतृक संपत्ति में भी हिस्सा नहीं दे रहे थे. पिता फिलहाल छत्तीसगढ़ से यहां आए हुए थे. 10 जनवरी को पिता को घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गया. मटपुरही में सुनसान जगह पर गला दबाकर हत्या कर दी. फिर साले को फोन कर पेट्रोल मंगाया व सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया.
