Sone Chandi Ke dham सोने के दामों में हुई जोरदार गिरावट, जल्द उठाएं मौके का फायदा
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हमारे देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। और हालही में अभी रक्षाबंधन का तोयहार बीता है। जैसे ही कोई भी फेस्टिवल आने वाला होता है लोग अपने घर से बाजार की तरफ निकल जाते है खरीदी करने के लिए और इतना ही नहीं त्योहार के साथ अब तो शादी का सीजन भी आ गया है। तो अगर आपको भी त्योहार या शादी के लिए अपने लिए गोल्ड या सिल्वर की खरीदी करनी है तो एक बार ये खबर ज़रूर देखे।
आपको को बता दे की इन दिनों दिवाली काफी नज़दीक आ रही है और अक्सर ऐसा देखा गया है दिवाली के समय महिलाए अपने लिए जेवर की खरीदारी करती है, और दिवाली के साथ साथ अब शादिया भी पास आ रही है तो आप जान लीजिये की इन दिनों मार्किट में सोने और चंडी के दाम काफी काम होने वाले तो अगर आपको अपने लिए सोने या चंडी का कोई सामान खरीदना है तो ये आपके लिए बेहद हे अच्छा मौका है।
आपको बता दे की गोल्ड की कीमत में 165 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर चांदी 744 रुपये प्रति kg की दर से महंगी हुई है। इसके बाद 10 gm सोना 52000 रुपये में बिक रहा था, और चांदी 58000 रुपये प्रति kg के करीब बिक रहा था। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4000 और चांदी 21800 रुपये सस्ता मिल रही है।
आपको यह भी जान लीजिये की कुछ दिन पहले सोना 156 रुपये प्रति दस gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बिकने लगा। जबकि पिछले कुछ वर्किंग डेज में सोना (Gold Rate) 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बिकने लगा।
वही बात की जाए अगर चांदी की तो चांदी 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बिकने लगी। जबकि पिछले कुछ दिन में चांदी 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बिकने लगी है। हलाकि, 24 कैरेट वाला गोल्ड 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 124 रुपये महंगा होकर 39138 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर मार्किट में बिक रहा है।