home page

success tips: IAS का पेपर पास करने के लिए कितने घंटे करें पढ़ाई, कितने घंटे चलाएं मोबाइल इस महिला अधिकारी ने बताया

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाने वाला सिविल सर्विस एग्जाम सबसे कठिन एग्जाम है, हर साल  इसकी तैयारी लाखों स्टूडेंट्स करते हैं। असल में सीएसई एग्जाम एक्सट्रीम फोकस, धैर्य, तनाव को हैंडल करने की क्षमता तीनों का समन्वय है।
 | 
success tips: IAS का पेपर पास करने के लिए कितने घंटे करें पढ़ाई, कितने घंटे चलाएं मोबाइल इस महिला अधिकारी ने बताया

HR Breaking News (ब्यूरो) : इसके बाद भी उ्ममीदवार इस एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते हैं। दरअसल फोकस करना सबसे मुश्किल काम है। अगर आप फोकस करते हैं, तो दो दूसरे फैक्टर, धैर्य और तनाव पहले से नीचे गिरने लगते हैंं। मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल ने स्टूडेंट्स की इसी तरह की समस्याओं के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।


यूपी के मिर्जापुर की जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2012 में ऑल इंडिया में 68 रैंक पाई थी। यही नहीं दिव्या ने आईआईटी और आईआईएम एग्जाम भी क्रैक किए हैं।

UPSC IAS Reserve List Result: पहले पास किया UPSC एग्जाम, फिर SDM बनकर सबको चौंकाया

दिव्या मानती हैं कि इनमें एग्जाम का तनाव होता है, लेकिन यूपीएससी एक अलग गेम है। डीएम दिव्या मित्तल का कहना है कि  यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करते वक्त  उनका मन भी कई बार बदला। इसी वजह से अब वे नए अभ्यार्थियों को यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने के टिप्स देती रहती हैं। 


यहां पढ़ें उनके दिए गए टिप्स
मोबाइल का इस्तेमाल


उन्होंने बताया कि मोबाइल का इस्तेमाल तैयारी के समय बहुत ध्यान से करना चाहिए। इसके समय को बहुत कम करना चाहिए। कम से कम दिन के 6 घंटे मोबाइल और इंटरनेट को अपने से दूर रखना चाहिए। 

UPSC IAS Reserve List Result: पहले पास किया UPSC एग्जाम, फिर SDM बनकर सबको चौंकाया


सुबह की स्टडी


 दिव्या मित्तल सुबह की तैयारी में विश्वास रखती हैं। उनका मानना है कि सुबह के समय  पढ़ाई करते हैं तो ध्यान पूरा पढ़ाई में लगता है, कम भटकता है। 


शार्ट स्टडी सेशन


 आीएस ऑफिसर ने शार्ट स्टडी सेशन 90-120 मिनट के लिए  करने का सुझाव दिया है। इसके बीच में 15 मिनट का इंतजार भी करना चाहिए।