home page

Swapna Shastra अगर सपने में दिखाई दे झमाझम बारिश तो समझ जाइए बदलने वाली है आपकी किस्मत

Swapna Shastra नींद के दौरान आने वाले सपनों के पीछे बड़े राज छिपे होते है। स्वपन शास्त्र के अनुसार इंसान को आने वाले सपनों के पीछे कोई न कोई संकेत जरूर छिपा रहता है। ऐसे में अगर आपको भी सपने में बारिश दिखाई दे तो आप समझ जाइए कि आपकी किस्मत बदलने वाली है। 
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Swapna Shastra: रात को सोते समय आमतौर पर हम सपने देखते हैं और हर सपने के पीछे कोई न कोई रहस्य या संकेत छिपा होता है. कई बार कुछ ऐसे सपने होते हैं (Sapne ka Matlab) जो कि दिनभर हमारे दिमाग में रहते हैं और हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह सपना क्या संकेत देना चाहता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक (Sapne ke meaning) हर सपना कुछ कहता है यानि प्रत्येक सपने का शुभ या अशुभ संकेत होता है. यदि आपको सपने में झमाझमा बारिश होते हुए दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपकी किस्मत खुलने वाली है.


स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने बारिश देखन एक शुभ संकेत है और इसका मतलब है कि जल्द ही आपके जीवन में बेहद ही सुखद समय आने वाला है. जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे.


सपने में तेज बारिश होते हुए देखने का मतलब है कि आपका भविष्य चमकने वाला है और आपके कई रूके हुए काम अब पूरे हो जाएंगे. जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली हैं.


अगर आप सपने में झमाझम बारिश होते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. भविष्य में आपको शुभ समाचार मिलेगा और करियर के क्षेत्र में भी सफलता मिलने की उम्मीद है. सपने में बारिश हो रही है तो समझ जाइए आपके घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करने वाली हैं.


अगर आप सपने में घर के अंदर बारिश होते हुए देखते हैं तो इसे अशुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपके घर में कलह व कलेश होने वाला है. जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों में खटपटअ हो सकती है. इसके अलावा यह सपना किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत देता है.


डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. HRBreakingnews.com  इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें