home page

हरियाणा के इस जिले में हो रही पुरूषों को ये जानलेवा बीमारी, जानें बचाव और लक्षण

Oral Cancer ओरल हेल्थ में मुंह और जबड़े से संबंधित रोग आते हैं। इनमें मुख का कैंसर मुख्य रोग है। बात जिला पानीपत की करें तो कैंसर के जितने भी मरीज हैं उनमें मुख कैंसर ग्रस्त अधिक हैं। इसका बड़ा कारण बीड़ी-सिगरेट-हुक्का पीना व तंबाकू चबाना है।
 | 
haryana news

राष्ट्रीय ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत जिलावासियों को मुंह संबंधी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। सिविल अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी सहित विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम होंगे।कोरोना महामारी की तीसरी लहर खत्म होने का इंतजार है। कार्यकम के नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने यह जानकारी दी है।

ये भी जानें .........

पेंशन बनी टेंशन, हरियाणा में बुजुर्गों को दो माह से नहीं मिली पेंशन

डा. वर्मा ने बताया कि ओरल हेल्थ में मुंह और जबड़े से संबंधित रोग आते हैं। इनमें मुख का कैंसर मुख्य रोग है। बात जिला पानीपत की करें तो कैंसर के जितने भी मरीज हैं, उनमें मुख कैंसर ग्रस्त अधिक हैं। इसका बड़ा कारण बीड़ी-सिगरेट-हुक्का पीना व तंबाकू चबाना है। औद्योगिक शहर होने के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, उडीसा, छत्तीसगढ़ के भी ढ़ाई-तीन लाख लोग यहा रह रहे हैं।इन लोगों में गुटका का सेवन करने वाले अधिक हैं।

विद्यालयों में तो स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत नौ टीमें विद्यार्थियों के मुंह-जबड़े का चेकअप करती रही हैं। व्यस्कों का चेकअप ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत दंत रोग ओपीडी और एनसीडी क्लीनिक में होता रहा है।


कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद आशा वर्कर्स की मदद से भी प्रोग्राम को गति दी जाएगी। वर्कर्स घरों में पहुंचेंगी, मुंह-जबड़े के रोगों से ग्रस्त लोगों को चेकअप-परामर्श के लिए सिविल अस्पताल या फिर नजदीकी सीएचसी-पीएचसी में भेजेंगी।

मुख कैंसर के लक्षण

-मुंह में सफेद-लाल चकत्ते या घाव होना।

-किसी जगह की त्वचा कठोर हो जाना।

-ऐसे घाव जो एक माह के इलाज के बाद न भरे हों।


-मसालेदार भोजन मुंह में सहन नहीं होना।

-मुंह खोलने, जीभ बाहर निकालने में कठिनाई।

-आवाज में परिवर्तन आना।

-मुंह से अत्यधिक लार का स्राव होना।

-चबाने, निगलने, बोलने में कठिनाई होना।

ऐसे करें खुद की जांच

पानी से ठीक से कुल्ला कर लें। पर्याप्त रोशनी में दर्पण के सामने खड़े हो जाएं। दर्पण में देखें कि मुंह में कोई सफेद-लाल चकत्ते या घाव तो नहीं है। ऐसा दिखे तो उस भाग को उंगलियों से छूकर देखें। सामान्यत: जीभ का ऊपरी हिस्सा कोमल और गुलाबी होता है। कुछ असामान्य दिखे तो विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श जरूर लेना चाहिए।