हरियाणा, दिल्ली और NCR वालों के लिए खुलने जा रहा है ये हाईवे, अब मिनटों में होगा सफर
New highway : हरियाणा और दिल्ली NCR के लोगों का सफर सुहाना होने वाला है। 227 किलोमीटर का स्पेशल हाईवे बनकर तैयार हो गया है। अब इस पर वाहन फर्राटा भरने जा रहे हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। अगर आप जयपुर का सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जयपुर और चंडीगढ़ (Chandigarh to Jaipur) के बीच यात्रा का समय कम से कम 3 घंटे कम होने वाला है। साथ ही हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh), जींद (Jind) और नारनौल (Narnaul) जिलों से राज्य की राजधानी चंडीगढ़ की यात्रा महज दो-तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।
ये भी जानिये : हरियाणा ऑर्बिटर रेल कॉरिडोर का इस जिले में बनेगा जंक्शन, 5600 करोड़ आएगी लागत
इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) इस कॉरिडोर पर 227 किलोमीटर न्यू-अलाइनमेंट और ग्रीनफील्ड लिंक कॉरिडोर (Greenfield Link Corridor) खोलने की तैयारी कर रहा है। हम आपको बतादें कि इस 227 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाइवे (Greenfield Highway) को बनाने में 9500 करोड़ रूपए का खर्च आया है।
इन लोगों को होगा फायदा
जानकारी के अनुसार, इस छह-लेन के नए राजमार्ग (new highway) पर जयपुर (Jaipur) की ओर से चंडीगढ़ (Chandigarh) और उससे आने वाला ट्रैफिक (traffic) पूरे NCR को बाईपास करके निकलेगा। वर्तमान समय में इन दोनों शहरों की ओर जाने वाले वाहनों को या तो DELHI से गुजरना पड़ता है या राजधानी को बायपास करने के लिए वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Western Peripheral Expressway) से होकर जाना पड़ता है। इसी तरह, चंडीगढ़ की ओर से जयपुर और मुंबई की ओर आने वाला ट्रैफिक भी हाइवे का इस्तेमाल करके बिना NCR में प्रवेश किए सफर कर पाएंगे।
अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर भीड़भाड़ कम होगी और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। साथ ही इस हाईवे से आसपास के इलाकों की तरक्की होगी।
ये भी जानिये : रेल में सफर करने के बदल गए नियम, चेक करें डिटेल
हाईवे पर एंटी-ग्लेयर ब्लेड सिस्टम का किया गया है प्रयोग
इस हाईवे के प्राजेक्ट में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि, हमने अन्य दिशाओं से आने वाले हाई-बीम लाइट (high-beam light) वाले वाहनों को रोकने के लिए सड़क के बीच में एंटी-ग्लेयर ब्लेड (anti-glare blade) का प्रयोग किया गया है। हर 30 KM के लिए, हमारे पास एक क्रेन, एम्बुलेंस और गश्त करने वाले वाहन मौजूद हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन सिस्टम (Video Incident Detection System) पहले से ही चालू किया गया है।
हाईवे पर मिलेगी हर सुविधा
केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, यह ग्रीनफील्ड लिंक, अंबाला-कोटपुतली आर्थिक गलियारे (Ambala-Kotputli Economic Corridor) का एक हिस्सा है। इसने जयपुर और चंडीगढ़ के बीच की दूरी (Distance between Jaipur and Chandigarh) को 50 किमी तक कम कर दिया है।
पंचकूला से कोटपुतली तक ट्रांस-हरियाणा राजमार्ग परियोजना दक्षिण हरियाणा के पिछड़े जिलों में आर्थिक गतिविधियों के रास्ते खुलेंगे। बता दें कि अधिकारियों ने कहा कि, सभी काम बिना समय सीमा के पूरे कर लिए गए हैं और इस Highway पर यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं (best facilities) मिलेंगी। NHAI ने यात्रियों के लिए छह रास्ते की सुविधाओं के लिए बोली लगाई है और NH के दोनों किनारों पर इन परिसरों में रेस्तरां, फ्यूल स्टेशन, व्हीकल चार्जिंग पॉइंट और तत्काल ट्रॉमा सेंटर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस हाईवे का सफर बेहद आरामदायक होने वाला है।