True Love: दामाद की हरकतो से पर्दा उठने पर ससूर को सत्ताने लगी बेटी की चिंता, जानिए क्या था मामला
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, बेटी ने जब पिता के सामने अपने प्रेमी से शादी करने का प्रस्ताव रखा तो बेटी की खुशियों के लिए पिता ने हां कर दी। लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद जब दामाद का असली चेहरा सामने आया तो सबके होश उड़ गए। ये कहानी है सुधांशु सेठी (बदला हुआ नाम) के परिवार की जो गहरे संकट में है।
60 साल के सुधांशु के मुताबिक, “जब मैं पहली बार अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड से मिला तो वो मुझे बहुत अच्छा लगा। वो बेहद स्मार्ट था और मुझे लगा कि वो मेरी बेटी का अच्छे से ख्याल रखेगा। लेकिन बहुत जल्द मुझे एहसास हो गया कि वो बहुत आलसी स्वभाव का है और कभी भी अच्छी कमाई नहीं कर पाएगा। मैंने इस बारे में अपनी बेटी से बात की तो उसने अपने पति के खिलाफ कुछ भी सुनने तक से इनकार कर दिया। मैंने भी सोचा कि जब दोनों के बच्चे हो जाएंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन हालात सुधरने की बजाए और खराब होते चले गए। अब तो पानी सिर से ऊपर निकल चुका है।“
सुधांशु की बेटी कल्पना (बदला हुआ नाम) की उम्र 34 साल है जबकि उसका पति 36 साल का है। उनके दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 4 साल और 6 साल है। सुधांशु के साथ उनकी 58 साल की पत्नी रहती हैं। दोनों को अपनी बेटी और पोते-पोती की चिंता लगी रहती है। हाल ही में उनकी बेटी ने अपने पति के बारे में ऐसा सच बताया जिससे दोनों की चिंता और बढ़ गई है।
सुधांशु बताते हैं – “मेरी बेटी ने मुझसे वादा लिया था कि मैं उसके और पति के रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। इसलिए मैंने भी चुप्पी साध रखी थी। लेकिन हाल ही में एक दिन मेरी बेटी रोती हुई मेरे पास आई। उसने बताया कि मेरा दामाद इंटरनेट पर न सिर्फ पोर्न साइट्स देखने का आदी है बल्कि लड़कियों से सेक्सुअल चैट भी करता है। वो इंटरनेट पर लड़कियों के साथ ऑनलाइन अश्लील हरकतें करता है और इसके लिए पेमेंट भी करता है। ये सुनकर मैं सकते में आ गया। मैंने अपनी बेटी से कहा कि उसे फौरन छोड़ दो लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुई। मेरी बेटी इसके लिए भी खुद को ही जिम्मेदार मानती है। उसका मानना है कि जरूर उसने अपने पति का ठीक से ख्याल नहीं रखा इसीलिए उसके कदम बहक गए। उसे अभी भी उम्मीद है कि उसका पति सुधर सकता है। मैंने अपनी बेटी को बता दिया कि हम उसे और बच्चों की मदद के लिए तैयार हैं लेकिन शर्त ये है कि उसे अपने पति को छोड़ना होगा। मुझे अपनी बेटी और पोते-पोती की बहुत चिंता हो रही है।”
एक्सपर्ट की राय-बेशक आपके दामाद ने आपका और आपकी बेटी दोनों का भरोसा तोड़ा है। इसलिए एक पिता होने के नाते आपकी चिंता वाजिब है। लेकिन किसी शर्त के दायरे में बांधकर आप अपनी बेटी को उसके हाल पर छोड़ नहीं सकते। अगर आपकी बेटी को लगता है कि उसका पति सुधर सकता है तो उसकी सोच भी गलत नहीं। क्योंकि सवाल सिर्फ आपकी बेटी का नहीं, उसके दोनों बच्चों का भी है। इसलिए आपको अपनी बेटी पर दबाव डालने की बजाए उसकी मदद करने की जरूरत है।
अगर आपकी सलाह से उसका घर टूटा तो वो सकता है कि वो मानसिक तनाव की शिकार हो जाए या फिर वो आप पर भी भरोसा करना बंद कर दे। ऐसे में पहली बात तो ये कि आप और आपकी पत्नी दोनों को चाहिए कि अपनी बेटी और उसके बच्चों को भरपूर प्यार दें और उनपर भरोसा जताएं। अगर आपको लगता है कि आपका दामाद बिल्कुल नहीं सुधर सकता तो आप अपनी बेटी को किसी काउंसिलर से मिलने के लिए प्रेरित करें। हो सकता है कि उसकी सलाह आपकी बेटी के काम आए और फिर वो ठंडे दिमाग से अपने रिश्ते के बारे में सोच पाए।