home page

Vastu Tips: घर पर रखीं इन चीजों के कारण आप हो सकते है कंगाल, फटाफट हटाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनके रखने व्यक्ति की तरक्की में बाधा उत्पन्न हो जाती है. इस लिए इसे तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए वरना आप कंगाल हो सकते है। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर का वास्तु सही हो और घर में सजावट की चीजें वास्तु के अनुसार रखी हो, तो उस घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. परिवार की तरक्की होती है. परिवार के लोगों में प्रेम और सौहार्द बना रहता है. परंतु जब घर में अशांति हो और नींद अच्छी तरह से न आये. घर में बरकत न हो. तो समझ लेना चाहिए कि घर में कोई न कोई वास्तु दोष है.

इसलिए घर की दिशा ही नहीं बल्कि घर की चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो परिवार की तरक्की में बाधा डालती है. ऐसी चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. तो आइये जानें ऐसी कौनसी चीजें है जिन्हें घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नटराज की मूर्ति रखने से घर में अशांति बनी रहती है. इससे घर में लड़ाई-झगड़े की संभावना रहती है. इसलिए घर में नटराज की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए. यदि है तो इसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें.


2. वास्तु शास्त्र के मतानुसार, घर में कभी भी युद्ध की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. मान्यता है कि इन तस्वीरों से परिवार के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.


3. घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. वास्तुशास्त्र में गुलाब के अलावा अन्य सभी कांटेदार पौधों को अशुभ माना गया है. घर में कांटेदार वृक्षों के रहने से घर में नकारात्मक उर्जा पैदा होती है.


4. वास्तु शास्त्र में घर में डूबते जहाज, शिकार के चित्र, तलवार की लड़ाई की तस्वीर, पकड़े गए हाथियों की तस्वीर या रोते हुए लोगों की तस्वीर लगाना दोषपूर्ण माना गया है. इनसे घर में नकरातमक उर्जा वास करती है जोकि परिवार की तरक्की के लिए बाधा उत्पन्न करती है.


5. घर में डूबते हुए सूरज की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इसे परिवार की तरक्की में बाधा आती है. वास्तु शास्त्र में उगते सूरज की तस्वीर लगाना शुभ माना गया है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि HR breaking news.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.