दिल्ली एनसीआर में बनेगी 10 किलोमीटर की नई सड़क, नए सिरे से किया जाएगा काम
Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर में लगातार नई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। अब यहां पर एक और नई सढ़क बनपाई जाने वाली है। बता दें कि ये नई सड़क (New Road in Delhi NCR) 10 किलोमीटर तक लंबी रहने वाली है। इस नई सड़क का निर्माध अब नये सिरे से किया जाने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (road construction) सरकार दिल्ली एनसीआर में प्रगति कार्य को रफ्तार दे रही है। यहां पर बेहतर कनेक्टविटी के लिए नई नई सड़कों को बनाया जाने वाला है। इस नई सड़क (New Road in Delhi NCR) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। ये नई सड़क 10 किलोमीटर लंबी रहने वाली है। इसके लिए कार्य भी नए सिरे से किया जाने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल।
दुर्घटनाओं का करना पड़ रहा है सामना
पलवल के गांव सिंगार से सौंध और अंधोप खेका गांव को जोड़ने के लिए लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क (Delhi NCR New road) का निर्माण कराया जाने वाला है। यह सड़क पिछले कई सालों से जर्जर हालत में हो रही है। सड़क पर जगह-जगह बड़-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से बरसात में जलभराव की स्थिति बनती नजर आ रही है।
खस्ताहाल अवस्था (Palwal road construction) की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है।
ग्रामीण इलाकों में विकास को मिलेगी गति
सड़क का निर्माण होने की वजह से न सिर्फ आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलने वाली है। बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में विकास (Palwal road Devloment) को भी गति मिलने वाली है। इसके अलावा स्थानीय लोगों का मानना है कि लंबे समय से वे एक अच्छी सड़क की डिमांड कर रहे थे। बरसात के मौसम में कच्ची व टूटी-फूटी सड़कों से गुजरना बेहद कठिन हो जाता था।
यातायात व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
यह सड़क कई गांवों को जोड़ रही है। सड़क के खराब होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नए सिरे से बनने से पलवल-हथीन क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलने वाली है। इस मार्ग (Singar to Andhop Kheka road) से स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों, दफ्तरों में कामकाज करने वाले लोगों भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है। सड़क का निर्माण होने की वजह से एंबुलेंस, पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी समय पर गांवों तक पहुंचने वाली है।
