Delhi में बनाया जाएगा 3 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, बदल जाएगी राजधानी की तस्वीर
flyover in Delhi : दिल्ली में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए-नए हाईवे, एक्सप्रेसवे और फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। बता दें कि अब दिल्ली (New flyover in Delhi) में एक और नया फ्लावर बनेगा। इस फ्लाईओवर की लंबाई 3 किलोमीटर तक होगी। फ्लाईओवर के बनने की वजह से दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी।
HR Breaking News (Delhi New Flyover) दिल्ली सरकार ने हाल ही में बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। बता दें कि अब दिल्ली में एक और नए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य होने वाला है। फ्लाईओवर (Flyover Project) के बनने की वजह से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और दिल्ली में रोजगार के भी नए-नए मौके बनेंगे। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस बारे में।
680 मीटर लंबे फ्लाईओवर का होगा निर्माण
बता दें कि अब दिल्ली में एक और नया फ्लाईओवर (New Flyover) बनाया जाएगा। ये फ्लाईओवर मेटकाफ हाउस टी-जंक्शन पर बनेगा जोकि 680 मीटर लंबा होगा। मेट्रो के उस प्लान में कश्मीरी गेट बस अड्डा को भी शामिल किया गया है। अब प्लान यह बनाया जा रहा है कि ITO, पुरानी दिल्ली (New Flyover in Old Delhi) या यमुना पार से जोकि ट्रैफिक कश्मीरी गेट से आगे जाती है, उसके लिए एक ऐसा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसकी वजह से लोगों को कश्मीरी गेट बस अड्डा पर लगने वाले जाम में ना फंसना पड़े।
जाम से मिलेगा छुटकारा
कश्मीरी गेट बस अड्डे पर जाम खत्म करने के लिए अब ढाई से तीन किमी लंबा फ्लाईओवर का निर्माण होने वाला है। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (Kashmiri Gate Metro Station) के गेट नंबर-1 से होकर एक फ्लाईओवर बनाने की फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाने वाली है। PWD सूत्रों के मुताबिक पहले यह घोषणा कर दी गई थी कि मेटकाफ हाउस टी जंक्शन पर फ्लाईओवर (Flyover News) बनाया जाने वाला है। जोकि सिविल लाइंस स्थित ट्रॉमा सेंटर से DRDO ऑफिस तक बनेगा। हालांकि, इसकी वजह से कश्मीरी गेट स्थिति बस अड्डे के पास हर समय का जाम खत्म होगा।
नए फ्लाईओवर का बना प्लान
प्लान में बदलाव होने की वजह से कश्मीरी गेट बस अड्डा (Kashmiri Gate Bus Stand) पर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास भी एक फ्लाईओवर बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए फिजिबिलिटी स्टडी कराई जा रही है। यह फ्लाईओवर रिंग रोड और रिंग रोड बाईपास (Ring Road Bypass) के जंक्शन से शुरू होने वाला है और कश्मीरी गेट बस अड्डा पर बने युधिष्ठिर फ्लाईओवर के ऊपर से होकर निकालने की प्लानिंग की जा रही है। यह फ्लाईओवर मेटकाफ हाउस के पास प्रस्तावित फ्लाईओवर (Flyover in Delhi) से कनेक्ट करने वाला है।
