UP के इस कोने में 950 एकड़ में बनेगा नया शहर, 358 गांवों को किया योजना में शामिल
HR Breaking News -(UP New City) यूपी में अब एक नया और अत्याधुनिक शहर बसाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस नए शहर को बसाने का काम यीडा (Yieda new city) को सौपां गया है। इस नए शहर को बसाने को लेकर 358 गांवों को शामिल किया गया है और इसका निर्माण 950 एकड़ में किया जाना है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये नया शहर कहां बसाया जाएगा और इसमे क्या सुविधाएं मिल सकेंगी।
कहां बसेगा ये नया शहर
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) की ओर से यह नया शहर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बसाने की योजना है। यीडा की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए तकरीबन 950 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है, जहां आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक, और पर्यटन से जुड़ी कई सुविधांए विकसित की जाएंगी। इस परियोजना (UP New Modern City) के लिए मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे दो चरणों में विभाजित किया जाएगा।
कितना हुआ प्रोजेक्ट का काम
बता दें कि YEIDA ने पहले ही अलीगढ़ के टप्पल और हाथरस क्षेत्र को लेकर मास्टर प्लान (UP Ne City) पर काम की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत हाथरस की भौगोलिक स्थिति का सर्वें किया जाएगा और सर्वे के लिए एक्सर्ट एजेंसी का चुनाव किया जाएगा। जैसी ही इसका सर्वेक्षण होता है तो इसके बाद ही भूमि अधिग्रहण के प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा।
इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा
यूपी सरकार की इस योजना (yeida ultra modern city in hathras ) में कई गावों को शामिल किया गया है, जिसमे हाथरस जिले की सदर, सासनी और सादाबाद तहसील गांव शामिल है। इस नए शहर में औद्योगिक और आवासीय टाउनशिप विकसित की जाएगी, इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को बेहतर जीवनशैली का लाभ मिल सकेगा।
इतने गांव बनेंगे योजना का हिस्सा
यीडा के इस मास्टर प्लान (YIEDA Master Plan) में शुरुआत में 422 गांव शामिल किए गए थे, लेकिन स्थानीय निवासियों की डिमांड पर 2022 में तत्कालीन डीएम ने 65 गांवों को योजना से बाहर कर दिया था। इन गावों को योजना से बाहर निकालने के बाद अब कुल 358 गांव इस विकास योजना (uttar pradesh 950 acres land project) का एक हिस्सा हैं। YEIDA की ओर से पहले हीमथुरा में हेरिटेज सिटी, अलीगढ़ में लॉजिस्टिक पार्क और अर्बन सेंटर जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है और अब हाथरस में नया शहर बसने से पूरे क्षेत्र के विकास को एक नई ऊंचाई मिल सकेगी।
