home page

UP में बनेगा एक नया औद्योगिक शहर, 30,767.81 हेक्टेअर जमीन पर होगा डेवलेप

UP News - हाल ही में आई एक रिपाेर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में एक नया औद्योगिक शहर बनाया जाएगा। यह टाउनशिप लगभग 30,767.81 हेक्टेयर में फैली होगी, जिसमें औद्योगिक और आवासीय (residential) दोनों क्षेत्र शामिल होंगे... एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मास्टर प्लान 2041 के तहत पूरे क्षेत्र को 5 जोन में बांटा जाएगा-

 | 
UP में बनेगा एक नया औद्योगिक शहर, 30,767.81 हेक्टेअर जमीन पर होगा डेवलेप

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) लखनऊ और उन्नाव के बीच स्थित एक्स लीडा क्षेत्र में इंडस्ट्री विभाग एक अत्याधुनिक टाउनशिप विकसित करेगा। यह टाउनशिप लगभग 30,767.81 हेक्टेयर में फैली होगी, जिसमें औद्योगिक और आवासीय (residential) दोनों क्षेत्र शामिल होंगे। विभाग ने इस परियोजना के लिए मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार क्षेत्र का विकास करना है।

इस औद्योगिक शहर (industrial city) के विकसित होने से लखनऊ-कानपुर-उन्नाव में औद्योगिक गतिविधियां (Industrial activities in Lucknow-Kanpur-Unnao) तेज होंगी। इसमें 31.59% औद्योगिक और 21.32% आवासीय क्षेत्र होगा। यह औद्योगिक क्षेत्र एनएच-27 और एनएच-230 के बीच विकसित किया जाएगा।

मास्टर प्लान 2041 के तहत पूरे क्षेत्र को 5 जोन में बांटा जाएगा। जोन-ए में मिक्स्ड डेवलपमेंट होगा, जबकि जोन-बी में आवासीय विकास पर जोर होगा। वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स के लिए जोन-सी होगा, वहीं नवाबगंज बर्ड सेंक्चुरी के पास स्थित जोन-डी में मिक्स्ड डेवलपमेंट होगा। गंगा एक्सप्रेस-वे के करीब का जोन-ई औद्योगिक और वेयरहाउसिंग हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। यह विकास यूपीसीडा द्वारा किया जाएगा।

अत्याधुनिक सुविधओं से लैस होगा-

लखनऊ और उन्नाव के बीच एक नया अत्याधुनिक शहर विकसित हो रहा है, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यूपीसीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह शहर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी (technology) पर केंद्रित होगा। इसमें स्मार्ट ग्रिड, स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन (smart traffic management) और सिटी सर्विसेज के लिए ऑनलाइन पोर्टल (online portal) जैसी सुविधाएं होंगी। नागरिकों के फीडबैक (feedback) के लिए एक मोबाइल ऐप भी बनाया जाएगा। यातायात प्रबंधन के लिए सेंसर तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे यह शहर पूरी तरह से स्मार्ट और हाई-टेक बनेगा।

आईटी कंपनियों का गढ़ बनेगा पूरा क्षेत्र-

मास्टरप्लान 2041 के तहत, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Kanpur Expressway) और गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) के पास के 84 गांवों (लखनऊ के 45, उन्नाव के 39) में वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स (logistic) और आईटी हब (IT Hub) विकसित किए जाएंगे। इन केंद्रों से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। बेहतर कनेक्टिविटी से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा, जिससे यह आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन जाएगा। यह योजना इस पूरे क्षेत्र के सुनियोजित विकास और आर्थिक प्रगति को सुनिश्चित करेगी।

किस सेक्टर में कितने क्षेत्र का इस्तेमाल-

रेजिडेंशियल 6,560.45 हेक्टेअर

मिक्स्ड यूज 693.96 हेक्टेअर

कमर्शल 1,003.32 हेक्टेअर

इंडस्ट्रियल 9,718.83 हेक्टेअर

पीएसपी 2,473.30 हेक्टेअर

पार्क/ओपन स्पेस 2,432.28 हेक्टेअर

ग्रीन बफर 1,630.82 हेक्टेअर

फॉरेस्ट 161.12 हेक्टेअर

ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट 2,916.72 हेक्टेअर

एग्रीकल्चर 573.27 हेक्टेअर

वॉटर बॉडी 600.38 हेक्टेअर