UP के इस जिले में बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, 1000 किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP News - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के इस जिले में एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके लिए 1000 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा... यूपीईआईडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) गंगा एक्सप्रेस-वे का मार्ग शाहजहांपुर से निकलने के कारण फर्रुखाबाद के लोगों ने विरोध किया, जिसे "फर्रुखाबादी चूसें गन्ना..." जैसे नारों के रूप में मुख्यमंत्री तक ने संज्ञान लिया। लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए, मुख्यमंत्री ने एक लिंक एक्सप्रेस-वे बनाने का वादा किया था, और अब यह वादा पूरा होने जा रहा है। यह लिंक एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद के निवासियों की मांग का समाधान है।
गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga expressway) को सीधे आगरा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। छह जनपदों को सीधे जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से आगरा के रास्ते राजस्थान पहुंचना और भी आसान होगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेव वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडा) ने तैयारी शुरू कर दी है। जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों के एक हजार से अधिक किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार हो गई है। दस दिन के अंदर आपत्तियां मांगी गईं हैं। इसके बाद बैनामे कराकर मुआवजा दिया जाएगा।
मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण बदायूं जनपद में लगभग पूरा हो चुका है। यह बदायूं की दातागंज, तिलहर, सदर और जलालाबाद तहसील से होते हुए हरदोई को जोड़ रहा है, जिसकी जिले में कुल लंबाई लगभग 44 किमी. है।
अब इस एक्सप्रेस वे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से जोड़ने की योजना है। 125 किमी. लंबे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस (Farrukhabad Link Express) वे के पूरा होने पर मेरठ-प्रयागराज मार्ग (Meerut-Prayagraj Road) से आने वाले लोगों के लिए आगरा और राजस्थान तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
ताखा से शुरू, कौसिया पर खत्म-
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखााबाद से शाहजहांपुर के रास्ते हरदोई से जुड़ेगा। यह एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेव के पास इटावा के ताखा के कुदरैल गांव से शुरू होगा और हरदोई के कौसिया गांव (Kausia village of Hardoi) तक बनाया जाएगा। जहां यह गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा।
बनाए जाएंगे इंटरचेंज-
रूपापुर के पास बनेगा इंटरचेंज लिंक एक्सप्रेस (interchange link expressway) वे जलालाबाद तहसील के रघुनाथपुर गांव से फर्रखाबाद से जुड़ेगा। यहां से कन्नौज, मैनपुरी, इटावा होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंचा जा सकेगा। अल्हागंज के रूपापुर चौराहा के पास इंटरचेंज बनेगा, जहां से वाहन इस पर चढ़ व उतर सकेंगे। इसी तरह कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी में भी इंटरचेंज बनेंगे।
बढ़ेगी दूरी, समय लगेगा कम-
अगर दूरी की बात करें तो जलालाबाद से फर्रुखाबाद (Jalalabad to Farrukhabad) की दूरी 50 किमी. है। जबकि फर्रुखाबाद से बेवर 40, किशनी 20 किमी. दूर है। वहां से ताखा की दूरी 15 किमी. है। यहां से लगभग 110 किमी. दूर आगरा है। जबकि लिंक एक्सप्रेस वे से यह दूरी 260 किमी. होगी, लेकिन अच्छी सड़क के कारण समय कम लगेगा।
आसान होगा मथुरा, वृंदावन जाना-
हरदोई, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, खीरी आदि जनपदों के निवासियों के लिए आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंचना अब सरल हो जाएगा। वर्तमान में, इन क्षेत्रों के लोगों को मथुरा, वृंदावन या आगरा जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। उन्हें पहले जलालाबाद से फर्रुखाबाद के कायमगंज या एटा जिला (Kaimganj of Farrukhabad or Etah district) होकर जाना पड़ता है, और फिर टूंडला के रास्ते नोएडा आगरा हाईवे पर पहुंचना होता है, जिसमें अधिक समय लगता है। यह नया मार्ग उनकी यात्रा को आसान बनाएगा।
