Affair : बेटी का नहीं बल्कि माँ का चल रहा था अफेयर, ऐसे हुआ खुलासा
Extramarital affair : police के पास एक मामला आया था जिसमे बहुत हैरानी जनक खुलासा हुआ, परिवार वालों को शक था के बेटी का बाहर अफेयर था, पर असल में माँ का ही बाहर अफेयर चल रहा था | आइये डिटेल में जानते हैं पूरी खबर
HR Breaking News, New Delhi : परसौनी मैलवार पंचायत के वार्ड संख्या 13 में विगत दिनों बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज मां कमली देवी द्वारा दो पुत्र के साथ मिलकर अपनी ही पुत्री रागिनी कुमारी को हत्या कर घर में ही शव दफनाने के मामले की छानबीन में एक नयी बात सामने आयी है जिसमें बेटी रागिनी का नहीं बल्कि उसकी मां कमली देवी का ही प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आयी है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
Black dairy : मौसा करता रहा ये काम और मौसी बनाती रही वीडियो, लड़की ने बताई अपनी कहानी
ग्रामीण नरेश साह सहित अन्य महिलाओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रागिनी का चरित्र अच्छा था। मां कमली देवी अपने प्रेम प्रसंग के अक्सर बेटी के साथ लड़ती रहती थी। करीब आठ साल पूर्व पति उमा शंकर साह की भी मौत हुई थी जिसमें गला दवाकर हत्या की बात कही जा रही थी। लेकिन इस संबंध में कोई थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गयी थी।
Black dairy : मौसा करता रहा ये काम और मौसी बनाती रही वीडियो, लड़की ने बताई अपनी कहानी
चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज: थाना अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि हत्या कांड में चौकीदार के वयान पर कमली देवी पुत्र अविनाश कुमार व राहुल कुमार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कमली देवी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही अविनाश व राहुल के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कमली देवी के पति की मौत को लेकर कोई एफआईआर व शिकायत नहीं है। अगर अनुसंधान के क्रम में इसतरह का कुछ मामला सामने आता है। तो उस बिंदू पर भी विधिसंमत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों व परिजन के बयान के आधार पर पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है। दोनो बेटे के गिरफ्तारी व पूछताछ से भी जानकारी निकलकर सामने आएगी।
Black dairy : मौसा करता रहा ये काम और मौसी बनाती रही वीडियो, लड़की ने बताई अपनी कहानी
