home page

Affair Story : एक ही लड़की पर आया दो दोस्तों का दिल, रात के अँधेरे में कर दिया ये कांड ​​​​​​​

दूकान की मालकिन को कब एक साथ दो दोस्तों से प्यार हो गया वो समझ ही नहीं पायी और फिर एक रात मौका देख कर उसके दो प्रेमियों ने कर दिया ये काम 

 | 
Uttar Pradesh

HR Breaking News, New Delhi :  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक महिला और युवक को कथित तौर पर अपने दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मृतक के पिता की ओर से गाजियाबाद के थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसके भी होश उड़ गए, क्योंकि हत्या का कारण महिला है। पुलिस ने महिला को भी हिरासत में लिया है।

एक ही गांव के रहने वाले थे तीनों

गाजियाबाद पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की पहचान खालिद (22) और जैनुम (35 वर्षीय महिला) के रूप में हुई है। दोनों गाजियाबाद के कालछिना गांव के रहने वाले हैं। जबकि मरने वाला युवक रॉकी (18) भी उसी गांव का रहने वाला था। रॉकी के पिता की ओर से शुक्रवार को भोजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

Government of India : सरकार की बात करी इग्नोर तो हो जायेगा भारी नुक्सान, 6 दिनों बाद ये काम करना हो जायेगा मुश्किल

बाइक लेकर घर से निकला था, नहीं लौटा

जानकारी के मुताबिक कलछीना गांव निवासी कृष्ण पाल ने भोजपुर पुलिस को बताया कि उनका बेटा रॉकी बाइक लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मोदीनगर के एसीपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक की तलाश में दो टीमों को लगाया गया। अधिकारी के अनुसार जांच में सामने आया कि रॉकी को आखिरी बार उसके दोस्त खालिद के साथ देखा गया था।

पूछताछ में कबूला जुर्म, शव बरामद

पुलिस की ओर से बताया गया कि खालिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने एक गन्ने के खेत से रॉकी का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। खालिद ने पुलिस को बताया कि रॉकी और वह गांव में रहने वाली जैनुम के जनरल स्टोर पर जाते थे। जैनुम का पति काम के सिलसिले में बाहर रहता था। सामने आया है कि जैनुम पर रॉकी और खालिद का दिल आ गया। इसके बाद खालिद ने जैनुम से अपने प्यार का इजहार कर दिया।

Share Market : सरकार के इस फैसले से निवेशकों में मची हाहाकार, अब ये लोग नहीं कर पाएंगे मार्किट में इन्वेस्ट

दोनों ने मिलकर तीसरे को रास्ते हटाया

आरोप है कि इस दौरान खालिद ने जैनुम से कहा कि रॉकी का उसके पास आना और करीब आना पसंद नहीं है। इस पर दोनों ने रॉकी को खत्म करने की योजनाई बनाई। 28 दिसंबर को शाम चार बजे खालिद ने रॉकी को अपने घर बुलाया। वह रॉकी को अपने खेत में पानी लगाने के बहाने ले गया। अंधेरा होते ही खालिद रॉकी को एक तालाब के पास ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने खालिद और जैनम के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 201 (सबूतों को मिटाना) और 120बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Bank News : कॉल करके लड़की पूछती है पैन कार्ड का नंबर, और फिर तुरंत अकाउंट हो जाता है खाली