UP के बाद अब राजस्थान में भी बदले जाएंगे रेलवे स्टेशंस के नाम, यह होगा बदलाव
Railway Station Name change : उत्तर प्रदेश में अक्सर शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। अब राजस्थान में भी रेलवे स्टेशनों (Station Name change) के नाम बदले जाएंगे। इसमें कई तरह के बड़े बदलाव किये जाएंगे। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं राजस्थान की किन रेलवे स्टेशनों के नाम।
HR Breaking News (Rajasthan station Name Change) राजस्थान में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। यहां पर नए-नए रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन बिछाई जा रही हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों (station Name Change) के नाम को भी बदला जा रहा है। हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को नया नाम दिया जाएगा। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ट्रेन पकड़ने से पहले रेलवे स्टेशनों के नए नाम जरूर जान लें।
रेल मंत्री ने दी जानकारी
इसके बाद रेल मंत्री जगतपुरा में लघु उद्योग भारती के नवनिर्मित भवन पहुंचे, यहां पर स्टार्टअप्स और नवाचारों के विजेताओं को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी उपस्थित रहे थे।
अब ऐसे रखा जाएगा स्टेशन का नाम
लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में रेल मंत्री ने बताया कि जयपुर के गांधीनगर और खातीपुरा रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने वाले हैं। स्टेशनों के नाम के साथ 'जयपुर' को जोड़ा जाने वाला है। जैसे गांधीनगर रेलवे स्टेशन (Gandhinagar Railway Station) का नाम 'जयपुर गांधीनगर' और खातीपुरा का 'जयपुर खातीपुरा' होने वाला है। इसकी वजह से यात्रियों को स्टेशनों की पहचान करने में आसानी होने वाली है। ये स्पष्ट होने वाला है कि ये स्टेशन राजस्थान के हैं, न कि गुजरात के।
मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित करने की प्लानिंग
रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर (Jaipur News) में एक बड़ी मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित करने की प्लानिंग की जा रही है। यहां 12 से 18 ट्रेनों का एक साथ रखरखाव हो सकेगा। इसमें वंदे भारत जैसी ट्रेनें को शामिल किया जाएगा। इससे भविष्य में जयपुर से नई ट्रेनें शुरू करने में मदद मिलेगी।
लघु उद्योग को मिलेगा सहयोग
उन्होंने ये भी बताया कि लघु उद्योग भारती के सहयोग से 5,000 युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, रेलवे (Railway Station Name change) और स्टार्टअप सेक्टर को जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जयपुर में एक इंटीग्रेशन सेंटर स्थापित किया जाने वाला है। यहां पर स्टार्टअप्स को मेंटरशिप और निवेशकों से जुड़ने की सुविधा मिलने वाली है। यह प्रोजेक्ट कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा।
