UP में बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, दिल्ली तक होगा फायदा, तैयार है रूट प्लान
UP Latest News :यूपी में वाहनो के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक ओर एक्सप्रेसवे की सौगात दी जाने वाली है। यूपी में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से सिर्फ यूपीवालों को ही नहीं बल्कि दिल्ली तक सब वाहनचालको को फायदा होगा। इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) के लिए रूट प्लान तैयार हो चुके हैं। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News : यूपी की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में एक ओर नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कियाजाने वाला है। यूपी में इस नए एक्सप्रेसवे (Latest News) के निर्माण से सफर को और आसान बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में।
कहां बनाया जाएगा ये नया एक्सप्रेसवे
दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Delhi-Noida-Greater Noida) और जेवर एयरपोर्ट के बीच जुड़ाव के लिए एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे नोएडा में बनाया जाएगा। ये एक्सप्रेसवे 30 किलोमीटर लंबा होगा ओर यह एक्सप्रेसवे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर यमुना के किनारे बसाया जाएगा।
पुश्ता रोड को नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) तक सीधे तौर पर कनेक्ट किया जाएगा। सांसद ने यह प्रस्तव केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के सामने रखा था। केंद्रीय सड़क परिवहन ने(central road transport) इसके लिए प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है।
उनका कहना है कि NHAI नोएडा अथॉरिटी और गौतमबुद्ध नगर के सांसद के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने आश्वासन दिलाया है कि धन की कोई कमी नहीं होगी।
इतनी आएगी परियोजना में लागत
गडकरी ने इस मामले में संबोधन देते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 1.2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं (UP New Projects) पर इस समय में कार्य किया जा रहा है। इससे पहले अभी तक 60 हजार करोड़ रुपये का काम पूरा किया जा चुका है। गौतम बुद्ध नगर सांसद के सुझाव पर हम गंभीरता से विचार करेंगे। इसके लिए हमारे पास रोडमैप है। इसके लिए हम 40-50 हजार करोड़ रुपये से निवेश कर सकते हैं।
कब मिली इस प्रोजेक्ट की मंजूरी
दरअसल, सबसे पहले तो बता दें कि मार्च 2025 में नोएडा अथॉरिटी बोर्ड (Noida Authority Board)ने नोएडा एक्सप्रेसवे से ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए इसके समानांतर एक नया एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी। यूपी के चीफ चेक्रेटरी ने यूपी एक्सप्रेसवे (UP Expressway Update) इंडस्ट्रियल अथॉरिटी को प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी दी थी। इस मामले में उन्होंने तीनों अथॉरिटी से लागत शेयर करने को कहा था।
दिल्लीवालों को कैसे होगा फायदा
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) यह चाहती है कि एनएचएआई इस प्रोजेक्ट को बनाए। अब केंद्र सरकार की ओर से भी इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई गई है। इसके लिए बस अब एनएचएआई की औपचारिक मंजूरी का इंतजार है। इससे रिवरसाइड बाइपास का फायदा दिल्लीवालों को मिलेगा। दिल्ली से जो वाहन आते हैं वो नोएडा एक्सप्रेसवे में एंट्री लिए बिना सीधे जेवर एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक एक्सप्रेसवे से रोज गुजरते हैं 5 लाख वाहन
उनका कहना है कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का ज्यादा लाभ तभी मिल सकता है, जब यमुना पुश्ता रोड के एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाए। अभी वर्तमान में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 25 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस बना हुआ है, जिस पर हर रोज 25 लाख से ज्यादा वाहन आते-जाते हैं। इसमें से दो लाख वाहन डीएनडी फ्लाइओवर से एंट्री लेते हैं और एक लाख चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज से एक्सप्रेसवे में आते हैं।
क्यों हुई एक्सप्रेसवे की स्थिती खराब
सिर्फ इतना ही नहीं नोएडा सेक्टर 15, 16, 18 और 37 से भी कई वाहन आते हैं। गौर करने वाली बात यह हे कि 2014 में यमुना पुश्ता रोड (Yamuna Pushta Road) का 11 किलोमीटर लंबा हिस्सा आवागमन के लिए खोला गया था लेकिन एक साल में ही इस एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। एक्सप्रेसवे की खराब स्थिती के चलते इस पर बहुत कम वाहन चलते हैं।
कब शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर भी एक अच्छी खबर सामने आई है। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) ने बताया है कि भव्य एयरपोर्ट सितंबर 2025 से ओपन कर दिया जाएगा। खुलने के बाद घरेलू उड़ानों और कार्गो सेवाओं शुरू कर दी जाएंगी। नवंबर 2025 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी।
