home page

UP में 1300 करोड़ से बनेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, 65 गांवों की जमीन बनेगी सोना

UP Expressway News :उत्तर प्रदेश में करोड़ों की लागत से नए नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इनसे  उत्तर प्रदेश (UP news) को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। अब प्रदेश की इस कनेक्टिविटी में 1300 करोड़ से बनने वाला एक और नया एक्सप्रेसवे (UP expressway) अहम भूमिका निभाएगा। यह कई जिलों के 65 गांवों से होकर गुजरेगा। इन गांवों में जमीन के रेट सोने की तरह महंगे होंगे। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल।

 | 
UP में 1300 करोड़ से बनेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, 65 गांवों की जमीन बनेगी सोना

HR Breaking News (Expressway news)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के शहरों की आपसी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर तो जोर दे ही रही है, साथ ही दूसरे राज्यों तक सफर आसान बनाने पर भी सरकार का फोकस है। यही कारण है कि राज्य में पिछले कुछ ही समय में कई एक्सप्रेसवे (UP ka nya expressway) मंजूर हो चुके हैं। 

 

 

कुछ पर तेजी से कार्य जारी है। अब प्रदेश में 1300 करोड़ से एक और नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनेगा। यह उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के 65 गांवों से होकर गुजरेगा, रेट बढ़ने से इन गांवों की जमीन भी सोना हो जाएगी।


 

इतने किलोमीटर होगी लंबाई 


उत्तर प्रदेश में जल्द ही लगभग 1300 करोड़ से नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP new expressway news ) बनाया जाएगा। यह बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन से लेकर झांसी तक बनेगा। 65 गांवों से गुजरने वाले इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 115 किलोमीटर होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) की ओर से इस लिंक एक्सप्रेसवे को स्वीकृत कर दिया गया है। यह नया एक्सप्रेसवे झांसी के पास बनने वाले नए औद्योगिक शहर के अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र (Bundelkhand Region) को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा।  


जमीन के रेट बढ़ने से भू मालिकों की होगी मौज


उत्तर प्रदेश में जालौन से झांसी (Jalaun to jhansi expressway) तक बनने वाला यह नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP link expressway) जहां से गुजरेगा, वहां की जमीन के रेट सोने से कम नहीं रहेंगे। इससे भू-मालिकों की मौज हो जाएगी।

जिनकी जमीन इस एक्सप्रेसवे (UP expressway) के लिए अधिग्रहीत होगी, उनको तगड़ा मुआवजा मिलने की संभावना है। कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि इस एक्सप्रेसवे (expressway news) के लिए 228 करोड़ की लागत से जमीन अधिग्रहण (land acquisition) किया जाएगा।


 

जल्द पूरी होंगी लंबित प्रक्रियाएं 


यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) की ओर से जानकारी साझा की गई है कि इस एक्सप्रेसवे के लिए ड्रोन सर्वे किया जाना है, जल्द ही फिजिबिलिटी व रूट फाइनल किया जाएगा।

अन्य सभी लंबित प्रकियाएं भी तेजी से पूरी किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे (UP ka nya expressway) को वैसे तो चार लेन बनाया जाएगा, लेकिन इसकी क्षमता 6 लेन तक विस्तारित करने की रहेगी।  इस एक्सप्रेसवे के बनने से प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी होगी तथा रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। 

इन गांवों को मिलेगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी 
 

जिन गांवों से होकर यह नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) गुजरेगा, उन गांवों के लोग फटाफट इस रूट के गांवों तक पहुंच सकेंगे। इन गांवों को हाईस्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। यह नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway in UP) बुंदेलखंड क्षेत्र के कई गांवों से होकर गुजरेगा।

इनमें चक मेढ़का, स्किल बुजुर्ग, नया केरा, टहरौली शमशेरपुरा, कलौथरा घाट, लभेरा, गोरा, जुझारपुरा, बिलाटी खेर, रौतनपुरा, टेहरका, गरौठा-गोगल, भदरवारा बुजुर्ग, मेढ़का आदि शामिल हैं। 

ये गांव भी हैं शामिल
 

इसके अलावा मोंठ बरहेटा, डबरी, पुराचीर, मुसावली दिनेरा, फूलखिरिया, कल्याणपुरा स्टेट,  रामनगर, करगुवां, बरल, कुडरी, डुंडी, मलहेटा, अहरौरा, अंडोल, मोंठ खुर्द, सुरवई, परगाना, रावतपुरा, पथरेंदी  आदि गांवों को इस एक्सप्रेसवे (Up expressway latest news) के जरिये हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी।