home page

UP में बनेगी एक और छह लेन सड़क, 67 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP News : यूपी में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार नई नई सड़कों का निर्माण हो रहा है। हाल ही में योगी सरकार ने यहां पर अब एक और छह लेन सड़क (six lane road in UP) बनाने का प्लान किया जा रहा है। इसके लिए 67 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP में बनेगी एक और छह लेन सड़क, 67 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (six lane road)। यूपी में एक बार फिर से नई सड़क का निर्माण किया जाने वाला है। इस नई रोड़ को बनाने का मकसद प्रदेश में जाम को कम करना और लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देना है।

 

इस नई सड़क (New six lane road) के बनने की वजह से यहां पर रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। इसके अलावा सड़क निर्माण की वजह से ट्रेफिक जाम कम होगा और यातायात में भी सुविधा मिलेगी। 

 

इतने रुपये की आएगी लागत

प्रतापगढ़ बाईपास से अयोध्या रिंग रोड तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर सिक्स लेन सड़क को बनाया जाने वाला है। ये 93 किमी लंबा यह मार्ग 67 गांवों से गुजरेगा और इस पर 10-12 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। सड़क (New Road in UP) के दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे। मार्ग पर चार रेलवे ओवरब्रिज और तीन बड़े पुल बनाएं जाएंगे।


यहां पर बनेगा सिक्स लेन सड़क

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर प्रतापगढ़ बाईपास से अयोध्या रिंग रोड तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण होने वाला है। इसे ग्रीन फील्ड (Greenfield road in UP) के रूप में विकसित किया जाने वाला है। इसे इस प्रकार तैयार किया जाएगा, इससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर आठ लेन किया जा सकता है।

93 किमी लंबा मार्ग जिले के 67 गांवों से होकर गुजरने वाला है। इस पर 10 से 12 हजार करोड़ रुपये व्यय का अनुमान लगाया जा रहा है। मैपिंग के बाद कार्ययोजना को स्वीकृति मिलते ही भू-अधिग्रहण (land acquisition) की कार्यवाही की जाने वाली है। 


सिक्स लेन सड़क का होगा निर्माण

सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए विभाग की ओर से 60 से 80 मीटर चौड़ाई में भूमि चिह्नित की जाने वाली है। मार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया जाने वाला है। शहर के पश्चिमी ओर से बनने वाला सिक्स लेन (Six Lane road in UP) कूरेभार के पास से प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग को क्रास कर पूरब की ओर बनाया जाने वाला है।

यह सिक्स लेन अहिमाने से मुख्य राजमार्ग से पश्चिम की ओर निकाला जाने वाला है। मार्ग सदर तहसील के 50, बल्दीराय 14 और जयसिंहपुर के तीन गांवों से होकर गुजरेगा।


मैपिंग के कार्य को मिली रफ्तार

मार्ग पर चार रेलवे ओवर ब्रिज (एक प्रतापगढ़ तथा तीन सुलतानपुर में) तथा तीन बड़े पुल (प्रतापगढ़ के सई नदी, सुलतानपुर में गोमती नदी तथा कूरेभार में शारदा नहर पर) बनाए जाने वाले हैं। विभाग की ओर से अभी मैपिंग (Mapping for new road in UP) का कार्य तेज किया जाने वाला है।

उधर, कंसल्टेंट कंपनी टीएएसपीएल (टेक्नोक्रेट्स एडवाइजरी सर्विसेज प्रालि) दिल्ली द्वारा डीपीआर बनाने का कार्य भी रफ्तार पकड़ रहा है। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाने वाला है।


यहां से होकर गुजरेगी सड़क

ये नई सड़क सिक्स लेन तिवारीपुर, मुरलीनगर, खैंचिला खुर्द, भट्ठी जरौली, बैजापुर, लोदीपुर, दादूपुर, कटावां, छराैली, उमरी, अहिमाने, सलेमपुर, अलहदादपुर, नकहा, सोनबरसा, (Sonbarsa News) रतापुर, जूड़ापट्टी, पटना, महमूदपुर, भैरवपुर, पटना, पुरखीपुर, उमराभार आदि गांवों से होकर गुजरने वाला है। इसकी वजह से लोगों को लाभ होगा।