home page

bank loan interest rate: लोन देने के मामले में टॉप पर है ये बैंक

पब्लिक सेक्टर बैंक ऑफ महाराष्ट्र यानी बीओएम (Bank of Maharashtra) ने चालू वित्त वर्ष (FY 2022-2023) की दूसरी तिमाही शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, सरकारी बैंकों (PSBs)के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) दूसरी तिमाही में प्रतिशत लोन ग्रोथ (Loan Growth in Percentage) के मामले में सबसे आगे रहा है. आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 | 
bank loan interest rate: लोन देने के मामले में टॉप पर है ये बैंक

HR Breaking News (ब्यूरो) :  सरकारी बैंकों के तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, पुणे मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में ग्रॉस एडवांस (Gross Advances) 28.62 फीसदी बढ़कर 1,48,216 करोड़ रुपये हो गया.


कर्ज देने के मामले में 18.15 फीसदी की ग्रोथ के साथ तीसरे स्थान पर है SBI


उसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रतिशत ग्रोथ रेट 21.54 फीसदी रही और इसने तिमाही में 7,52,469 करोड़ रुपये के कर्ज आवंटित किए. तीसरे स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक रहा जिसकी लोन ग्रोथ रेट 18.15 फीसदी रही और उसने कुल 25,47,390 करोड़ रुपये के कर्ज दिए.

State Bank of India: पेंशन लेने वालों के लिए SBI का तोहफा, अब नहीं लगाने पड़ेगे चक्कर


RAM लोन के मामले में भी बीओएम ने सर्वाधिक 22.31 फीसदी की ग्रोथ रेट हासिल की


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दूसरी तिमाही में रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई (RAM) लोन के मामले में भी बीओएम ने सर्वाधिक 22.31 फीसदी की ग्रोथ रेट हासिल की जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा 19.53 फीसदी और एसबीआई 16.51 फीसदी की दर से बढ़े.


बैंक ऑफ महाराष्ट की जमा राशि में 56.27 फीसदी बढ़ोतरी


जहां तक लो-कॉस्ट करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (CASA) डिपॉजिट्स का सवाल है तो बीओएम ने 56.27 फीसदी की सर्वाधिक ग्रोथ रेट हासिल की. उसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 50.99 फीसदी ग्रोथ के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

State Bank of India: पेंशन लेने वालों के लिए SBI का तोहफा, अब नहीं लगाने पड़ेगे चक्कर


लाभ कमाने के प्रमुख इंडिकेटर माने जाने वाले नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) के मामले में बीओएम और एसबीआई दोनों ने 3.55 फीसदी की रेट हासिल की. उनके बाद बैंक ऑफ इंडिया 3.49 फीसदी के साथ दूसरे और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3.44 फीसदी एनआईएम के साथ तीसरे स्थान पर रहा.


बीओएम का नेट एनपीए 0.68 फीसदी रहा


तिमाही आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि ​​ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) के मोर्चे पर बीओएम का प्रदर्शन कुल एडवांस का 3.40 फीसदी रहा है जबकि एसबीआई का ​​ग्रॉस एनपीए उसके कुल एडवांस का 3.52 फीसदी रहा. इन दोनों बैंकों का नेट एनपीए इस तिमाही में क्रमशः 0.68 फीसदी  और 0.80 फीसदी रहा है.