Bed on rent : बेड को किराए पर देकर लाखों रूपए कमा रही है ये लड़की, पर रखती है ये शर्त
Ajab gajab : आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए नए से नया तरीका अपना रहे हैं, किस लड़की ने भी कम समय में तगड़ी कमाई करने के लिए अपने बेड को किराए पर देने का विज्ञापन निकाला है और हज़ारों लोगों ने इसपर अप्लाई किया है
HR Breaking News, New Delhi : सोशल मीडिया पर एक लड़की ने बेड पार्टनर के लिए विज्ञापन डालकर लोगों को हैरान कर दिया है। इसके लिए उसने भारी-भरकम रकम की डिमांड की है। कुछ शर्तें भी हैं। उसकी डिमांड है कि शर्तें पूरी करने वाला शख्स उसके साथ बेड मेट रह सकता है। यह अजीबो-गरीब विज्ञापन अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। लड़की की इस पोस्ट पर लोग हैरानी जता रहे हैं कि अपने बिस्तर को किराए पर कौन देता है?
उत्तर प्रदेश : पति को चाय पिला कर सुलाने के बाद देवर के जा पहुंची पत्नी, फिर सबको चल गया पता
अमेरिका के शहर टोरंटो में घर के बढ़ते किराए के बीच एक लड़की के बेड पार्टनर के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है। लड़की की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है। आन्या एटिंगर नाम की लड़की ने इंटरनेट पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उनकी डिमांड है कि क्वीन साइज के बिस्तर के लिए उन्हें एक बेड पार्टनर चाहिए। फेसबुक मार्केटप्लेस पर साझा की गई एक पोस्ट पर लड़की ने इसके लिए प्रति माह 900 कनाडाई डॉलर (658.10 अमेरिकी डॉलर/ करीब 55 हजार रुपए) की डिमांड रखी है।
बेड पार्टनर के लिए शर्तें
लड़की ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह अपने क्वीन साइज बेड के लिए एक महिला पार्टनर तलाश रही है। उसे एक रूममेट की जरूरत है, जो बेडरूम में भी उसके साथ रहे। तर्क दिया है कि उसका बेड क्वीन साइज है और वह उसके लिए काफी ज्यादा बड़ा है।
उत्तर प्रदेश : पति को चाय पिला कर सुलाने के बाद देवर के जा पहुंची पत्नी, फिर सबको चल गया पता
आन्या का कहना है कि उसे बेड मेट की तलाश है क्योंकि टोरंटो शहर में रहना काफी महंगा हो गया है। आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। इसलिए उसे ऐसे हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। सीटीवी न्यूज टोरंटो से बात करते हुए आन्या ने कहा, “मुझे लगता है कि यह वास्तव में दिखाता है कि यहां रहना कितना मुश्किल है। मेरे द्वारा पोस्ट किए गए अन्य वीडियो भी इसी तरह के किराये के हैं। हालांकि लोग मेरे विज्ञापन पर नाराजगी जता रहे हैं लेकिन, मेरे पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
