home page

Big News : सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी, अब मिलेगी 42 दिनों की एक्स्ट्रा छुट्टी

Special Casual Leave : सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए आज सरकार ने ये बहुत बड़ा एलान किया है जिसमे कर्मचारियों को अब 42 दिनों की एक्स्ट्रा छुट्टी देने का एलान किया है | आइये डिटेल में जानते हैं 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. सरकार की तरफ से कर्मचार‍ियों के ल‍िए छुट्ट‍ियों की नई पॉल‍िसी बनाई गई है. इसके तहत अब केंद्रीय कर्मचार‍ियों को पहले से ज्‍यादा छुट्ट‍ियां म‍िल सकेंगी. केंद्रीय कर्मचारी को अब आर्गन डोनेट करने पर 42 द‍िन की स्‍पेशल कैजुअल लीव (Special Casual Leave) म‍िल सकेंगी. डीओपीटी (DoPT) की तरफ से जारी ऑफ‍िश‍ियल मेमोरेंडम (OM) में बताया गया क‍ि क‍िसी कर्मचारी की तरफ से शरीर का कोई अंग डोनेट क‍िया जाता है तो यह बड़ी सर्जरी है. इसके ल‍िए अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही र‍िकवरी में भी समय लगता है.

30 दिन की ल‍िम‍िट बढ़ाकर 25 द‍िन की गई

क‍िसी इंसान की मदद करने और केंद्रीय कर्मचारियों के बीच अंग दान को बढ़ावा देने के मकसद से क‍िसी भी कर्मचारी को अधिकतम 42 दिन की स्‍पेशल लीव दी जाएं. इसके ल‍िए न‍ियम भी तय हो गए हैं. मौजूदा न‍ियम के तहत किसी कैलेंडर ईयर में आकस्मिक अवकाश के रूप में अधिकतम 30 दिन की छुट्ट‍ियों की मंजूरी म‍िलती है. नया न‍ियम 25 अप्रैल, 2023 से प्रभाव में आ गया है.

bhabhi affair : इस वजह से पुरुषों को पसंद आती है भाभियाँ

सभी कर्मचार‍ियों के ल‍िए लागू नहीं होगा न‍ियम
डीओपीटी (DoPT) की तरफ से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है क‍ि यह आदेश सीसीएस (छुट्टी) नियम के तहत सभी कर्मचार‍ियों पर लागू नहीं होगा. इस न‍ियम को चुन‍िंदा कर्मचार‍ियों पर लागू क‍िया जा रहा है. बताया जा रहा है क‍ि छुट्ट‍ियों से संबंध‍ित नया न‍ियम रेलवे कर्मचार‍ियों, ऑल इंड‍िया सर्व‍िसेज के कर्मचार‍ियों के ल‍िए नई अवकाश नीत‍ि लागू नहीं होगी.

सरकार की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन में बताया गया क‍ि डोनर के अंग को हटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी और उसके बाद र‍िकवरी के ल‍िए अवकाश की अधिकतम सीमा 42 दिन होगी. इसके ल‍िए सरकार की तरफ से पंजीकृत च‍िक‍ित्‍सक की अनुशंसा के आधार पर ही छुट्ट‍ियां दी जाएंगी. इस प्रकार की छुट्ट‍ियों का लाभ अस्‍पताल में भर्ती होने से एक हफ्ते पहले से उठाया जा सकता है.

bhabhi affair : इस वजह से पुरुषों को पसंद आती है भाभियाँ