home page

Bihar News : पत्नी को हर रोज़ होटल भेज कर दूसरों को सौंप देता था पति, हर रोज़ होती थी 5000 की कमाई

Police news bihar : Bihar पुलिस ने हाल ही में ऐसे शख्श को पकड़ा है जो अपनी पत्नी दे देह व्यपार का धंदा करवाता था , वो हर रोज़ पत्नी को दूसरे मर्दों को सौंप देता था . क्या है ये माजरा, आइये विस्तार से जानते हैं 

 | 
bihar news
HR Breaking News, New Delhi : लहेरी थाना इलाके के एक मोहल्ले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक पति अपनी पत्नी से ना सिर्फ देह व्यापार का धंधा कराता था बल्कि इसके लिए टॉर्चर तक करता था. खुद ही वह होटल भी बुक करता था. जिस दिन पत्नी ने होटल में जाने से इनकार कर दिया तो पति ने खौलता हुआ पानी फेंक कर उसे जला दिया. महिला ने पति पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं. रविवार (22 अक्टूबर) को यह घटना पुलिस के सामने आई है।

यूपी न्यूज़ : बारात लेकर त्यार था 75 साल का दूल्हा, तभी दुल्हन ने शादी से कर दिया मना

गर्म पानी से जलने के बाद खुद ही महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तब जाकर इस पूरे कांड का खुलासा हुआ. खुद महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को यह बात बताई है. महिला अपने पति के साथ छह साल से लहेरी थाने क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान पर रह रही थी।

होटल जाने से मना करने पर हुआ विवाद

यूपी न्यूज़ : बारात लेकर त्यार था 75 साल का दूल्हा, तभी दुल्हन ने शादी से कर दिया मना

जख्मी महिला का कहना है कि उसका पति होटल भेज कर देह व्यापार का धंधा करवाता था. इस धंधे से उसका पति प्रतिदिन पांच हजार की कमाई करता था. महिला इस धंधे से बाहर निकलना चाहती थी लेकिन पति जबरदस्ती करता था जिसके कारण वह चली जाती थी. महिला ने आरोप यह भी कहा कि रविवार को पति ने होटल जाने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं जाना चाहती थी. इसी दौरान विवाद होने पर पति नाराज हो गया और गर्म पानी फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह जल गई. पत्नी ने बताया कि छह महीने से उसका पति होटल भेज रहा था. कई बार होटल नहीं जाने पर मारपीट करता था।

पति को थाने लाकर पुलिस ने की पूछताछ

महिला की शिकायत के बाद लहेरी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. लहेरी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है. फिलहाल जख्मी महिला के पति को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि जख्मी महिला बिना बताए पिछले पांच दिनों से घर पर नहीं थी. इससे पति नाराज था. आज पत्नी घर आई थी. इसी दौरान पति ने गुस्सा में यह कदम उठाया है. मामला जो भी हो जांच की जा रही है।

यूपी न्यूज़ : बारात लेकर त्यार था 75 साल का दूल्हा, तभी दुल्हन ने शादी से कर दिया मना